Gujarat Exclusive > गुजरात > सरकार के फैसले पर अल्पेश ने उठाया सवाल, बैकफुट पर आई रुपाणी सरकार

सरकार के फैसले पर अल्पेश ने उठाया सवाल, बैकफुट पर आई रुपाणी सरकार

0
576

कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल होने के बाद खोई हुई जमीन को हासिल करने के लिए अल्पेश ठाकोर ने शराबबंदी को लेकर एक बार फिर से बयान दिया है. अल्पेश ठाकोर टिड्डियों से प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. इसी दौरान अल्पेश ने सरकार को सलाह देते हुए कहा कि अगर सीमावर्ती जिलों के चेकपोस्टों सक्रिय नहीं किया गया तो टिड्डी की तरह शराब भी राजस्थान से आने लगेगी. अल्पेश ठाकोर के इस बयान के बाद बीजेपी बैकफुट पर आ गई है. वहीं कांग्रेस अल्पेश के बयान के बाद गुजरात बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही है.

अल्पेश ठाकोर बनासकांठा के टिड्डी प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. भाजपा नेता अल्पेश ठाकोर ने शराब को लेकर अपने ही सरकार को सलाह दे रहे हैं. अल्पेश ठाकोर ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री रुपाणी से मुलाकात कर सीमावर्ती जिलों के चेकपोस्टों को एक बार फिर सक्रिय करने की निवेदन करूंगा. गुजरात के सीमावर्ती जिले के चेकपोस्टों को अगर सक्रिय नहीं किया गया तो टिड्डियों की तरह शराब भी राजस्थान से आने लगेगी. गुजरात में अगर शराबबंदी कानून को सख्त बनाए रखना है तो चेकपोस्ट को एक बार फिर से शुरु करना पड़ेगा.

अल्पेश ठाकोर के बयान के बाद, कांग्रेस विधायक बलदेवजी ठाकोर कहा कि अल्पेश लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसा बयान दे रहे हैं. उधर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने भी अल्पेश ठाकोर के बयान पर भाजपा सरकार को घेरते हुए हमला बोला,अमित चावड़ा ने कहा, “पार्टी बदलने से अल्पेश ठाकोर के विचार भी बदल गए हैं. अगर अल्पेश ठाकोर बीजेपी में नहीं होते तो चेकपोस्ट को शुरू करने के लिए आंदोलन चला रहे होते.

गौरतलब हो कि पिछले दिनो गुजरात के डीजीपी शिवानंद झा ने राज्य के सभी पुलिस कमिश्नर, सभी डिप्टी एसपी, एटीएस, कोस्टल सिक्योरिटी के अधिकारियों को फैक्स के जरिए चेकपोस्ट हटाने का मैसेज किया. इसमें तत्काल प्रभाव से गुजरात की सीमा सुरक्षा चौकियों को हटाने का फैसला लिया गया, जिसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र के साथ-साथ समुद्री सीमा पर बनी पुलिस चेकपोस्ट को भी हटाने के आदेश दिए गए.