ओखला सीट से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी नेता अमानतुल्ला खान ने कहा कि दिल्ली की जनता ने आज बीजेपी और अमित शाह को करेंट लगाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि ये काम की जीत हुई है और नफरत की हार. अपनी रिकॉर्ड जीत पर उन्होंने कहा कि मैं नहीं, जनता से रिकॉर्ड तोड़ा है. विधान सभा चुनाव में अमानतुल्ला खान ने 35 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है.
Amanatullah Khan,AAP candidate from Okhla: Dilli ki janta ne aaj BJP aur Amit Shah ji ko current lagane ka kaam kiya hai, ye kaam ki jeet huyi hai aur nafrat ki haar. Maine nahi, janta ne record( his lead margin) toda hai. #DelhiResults pic.twitter.com/tgSbUByDDC
— ANI (@ANI) February 11, 2020
दिल्ली विधानसभा चुनाव में ओखला की सीट काफी प्रमुख मानी का जा रही थी. यहां पिछले करीब दो महीने से शाहीन बाग में लोग धरने पर बैठे हैं. चुनाव में प्रचार के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि इस चुनाव में ईवीएम का बटन ऐसे दबाना कि करंट शाहीन बाग तक पहुंचे. शाहीन बाग पूरे चुनाव में मुद्दा बना रहा. शाहीन बाग को लेकर लगातार बयानबाजी होती रही.
आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के लिए अरविंद केजरीवाल के चेहरे को आगे किया, तो बीजेपी ने किसी को चेहरा नहीं बनाया और पीएम नरेंद्र मोदी व अमित शाह के चेहरे पर चुनाव लड़ा. कांग्रेस की ओर से भी मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा आगे नहीं किया गया था. 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 67 सीटें हासिल हुई थीं तो बीजेपी को केवल 3 सीटों से संतोष करना पड़ा था.