Gujarat Exclusive > गुजरात > वडोदरा: एम्बुलेंस की कमी से परिवार ठेले पर शव ले जाने को हुआ मजबूर, शर्मसार हुई मानवता

वडोदरा: एम्बुलेंस की कमी से परिवार ठेले पर शव ले जाने को हुआ मजबूर, शर्मसार हुई मानवता

0
1004

वडोदरा: गुजरात में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा है. गुजरात में बीते कुछ दिनों से नए मामले और मौत का आंकड़ा हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं.

आरोप लगाया जा रहा है कि राज्य सरकार मौत की सच्ची जानकारी छिपा रही है. जबकि वास्तविकता यह है कि श्मशान में अंतिम संस्कार के लिए लंबी लाइनें लगी है.

इतना ही नहीं शव को श्मशान ले जाने के लिए एम्बुलेंस के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. Ambulance shortage in Vadodara

वडोदरा से एक दिल दहला देने वाला दृश्य सामने आया है. जिसमें एक परिवार को ठेले में लाश को ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा.

वडोदरा में एम्बुलेंस की कमी

मिल रही जानकारी के अनुसार, शहर के नागरवाडा इलाके में रहने वाली 65 वर्षीय शांताबेन का बुधवार देर रात निधन हो गया था. Ambulance shortage in Vadodara

वृद्ध महिला की अंतिम संस्कार के लिए उसके परिवार द्वारा निजी और सरकारी एंबुलेंस से संपर्क किया गया. लेकिन परिवार के लोगों को घंटो इंतजार करने के बावजूद भी एम्बुलेंस नहीं मिली.

जिसकी वजह से परिवार को ठेल में शव को रखकर ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. Ambulance shortage in Vadodara

उल्लेखनीय है कि वडोदरा जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 31,106 हो गई है. जबकि कुल 257 लोगों की मौत हुई है. 27,821 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

वडोदरा में इन दिनों एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3028 हो गई है.

जिसमें से 177 मरीज ऑक्सीजन पर और 111 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. जबकि 2740 मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है. Ambulance shortage in Vadodara

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-lockdown-demand/