Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में AMTS-BRTS बस सेवा बंद, परिमल नथवाणी ने फैसले पर उठाया सवाल

अहमदाबाद में AMTS-BRTS बस सेवा बंद, परिमल नथवाणी ने फैसले पर उठाया सवाल

0
702

अहमदाबाद: गुजरात सहित अहमदाबाद में कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली वृद्धि के बाद कल रात अचानक नगर निगम ने अनिश्चित काल के लिए AMTS-BRTS बस को बंद करने का फैसला किया. AMC bus service stop Parimal Nathwani questions

इस फैसले से जहां एक तरफ लोगों में नाराजगी दिख रही है. वहीं अब भाजपा के राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी ने भी अहमदाबाद नगर के अचानक लिए गए इस फैसले पर सवाल उठाया है.

परिमल नथवाणी ने नगर निगम के फैसले पर उठाया सवाल

परिमल नथवाणी ने ट्वीट कर लिखा “AMTS/BRTS बस कई लोगों के लिए परिवहन का एक विशेष साधन है. विशेष रूप से आजीविका कमाने वाले और कई छात्र बस से यात्रा करते हैं.

आपने अचानक बसों को बंद कर रिक्शा चालकों को लूटने का खुला मौका दे दिया है. AMC bus service stop Parimal Nathwani questions

परिमल नथवाणी ने अहमदाबाद नगर निगम और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को भी 50% क्षमता के साथ AMTS-BRTS बस शुरू करने की सलाह दी है.

रिक्शा चालकों को मिला लूटने का मौका AMC bus service stop Parimal Nathwani questions

गौरतलब है कि आज से गुजरात विश्वविद्यालय की परीक्षा शुरू हुई है. अहमदाबाद शहर में ज्यादातर छात्र आज भी AMTS-BRTS बसों से स्कूल, कॉलेज आते जाते हैं.

परीक्षा के अगले दिन वह भी रात में बसों के संचालन पर रोक लगाने से छात्रों को आज सुबह काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. AMC bus service stop Parimal Nathwani questions

बसों के बंद होने पर छात्रों को परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए रिक्शा चालकों को मुंहमांगी कीमत देनी पड़ी.

सभी पार्क और उद्यान बंद रहेंगे AMC bus service stop Parimal Nathwani questions

कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बाद अहमदाबाद शहर के गार्डन और पार्क को आम लोगों को खोलने का फैसला लिया गया था.

जिसमें कांकरिया लेकफ्रंट, चिड़ियाघर. लो गार्डन, परिमल गार्डन आदि का नाम शामिल था. AMC bus service stop Parimal Nathwani questions

लेकिन अब इन तमाम पर कल से एक बार फिर अगले आदेश तक पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

अस्पताल में इलाज के लिए करना होगा भुगतान AMC bus service stop Parimal Nathwani questions

अहमदाबाद नगर निगम ने कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच एक और तुगलकी फैसला किया है. कोरोना के इलाज के लिए अहमदाबाद के सभी निजी अस्पतालों के साथ समझौता ज्ञापनों को रद्द कर दिया है.

अहमदाबाद में कोरोना के मामले बढ़े हैं लेकिन अब मरीजों को निजी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए भुगतान करना होगा.

अगर लोगों को कोरोना का फ्री में इलाज करवाना है तो उनको सरकारी अस्पतालों में जाना होगा. AMC bus service stop Parimal Nathwani questions

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-mayor-mask-threat/