Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद नगर निगम का विवादित फैसला, बुखार होने पर ही किया जाएगा कोरोना टेस्ट

अहमदाबाद नगर निगम का विवादित फैसला, बुखार होने पर ही किया जाएगा कोरोना टेस्ट

0
1031

अहमदबाद: एक ओर जहां सर्दी शुरू हो गई है. दूसरी ओर कोरोना संक्रमण, उतना कम नहीं हुआ जितना होना चाहिए. AMC Corona Test News

सर्दी की शुरुआत के साथ, सर्दी, खांसी और बुखार के मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है. कोरोना पर काबू पाने के लिए अहमदाबाद नगर निगम की ओर से कोरोना का मुफ्त में टेस्ट कराने के लिए कैंप लगाए गए थे.

सर्दी-खांसी और बुखार के मामलों में होने वाली वृद्धि की वजह से मुफ्त में कोरोना का टेस्ट कराने वाले लोगों की लंबी लाइन लग रही है. AMC Corona Test News

जिसको मद्देनजर रखते हुए एएमसी ने एक अनोखा फैसला लिया है. अगर बुखार है तो ही कोरोना का मुफ्त में टेस्ट किया जाएगा.

दोहरे मौसम से बढ़ा कोरोना का डर AMC Corona Test News

कोरोना संकट के बीच धीरे-धीरे गुजरात में ठंडी की एंट्री हो रही है. सुबह ठंड का एहसास होता है लेकिन दोपहर होते ही भयंकर गर्मी पड़ने लगती है.

गुजरात के कई जिलों में दोपहर बाद तापमान 36 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर जाता है. गुजरात में दोहरे मौसम की वजह से कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.

दोहरे मौसम के मद्देनजर सर्दी, खांसी और वायरल बुखार का लोग बड़ी संख्या में शिकार हो रहे हैं. इस बीच दोहरे मौसम की वजह से सर्दी और खांसी के मामलों की बढ़ती संख्या ने लोगों में कोरोना के डर को बढ़ा दिया है.

अहमदाबाद नगर निगम की ओर से फ्री में कोरोना टेस्ट कराने वाले शिविरों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. AMC Corona Test News

लेकिन नगर निगम के नए फरमान से सवाल उठता है कि एक तरफ जहां कोरोना पर काबू पाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कोरोना का टेस्ट कराने वाले लोगों पर पाबंदी लगाई जा रही है.

यह भी पढ़ें: गुजरात शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान, 23 नवंबर से शुरू होंगे स्कूल और कॉलेज

बुखार होने पर ही किया जाएगा मुफ्त में कोरोना टेस्ट

यदि किसी व्यक्ति को सर्दी-खांसी है उसका कोरोना टेस्ट नहीं किया जा रहा है. ऐसे में अगर वह कोरोना संक्रमित निकलता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा.

उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद में दीवाली के मद्देनजर कोरोना एंटीजन टेस्ट जगह-जगह पर किए जा रहे हैं.

इतना ही नहीं, भीड़-भाड़ वाली जगहों से अवैध दबाव को दूर करने की भी मुहिम चलाई जा रही है. AMC Corona Test News

दिवाली से पहले किया जा रहा है टेस्ट

दिवाली के त्योहार से पहले बाजारों में जमा होने वाली भीड़ को मद्देनजर रखते हुए लोगों के एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है.

शुक्रवार को अहमदाबाद के पूर्वी हिस्से में कई स्थानों पर मिठाइयों सहित अन्य व्यापारियों का एंटीजन टेस्ट किए गए.

एएमसी के स्वास्थ्य विभाग की टीम रामोल-हाथीजण जैसे कई इलाकों में सुपर स्प्रेडर टेस्ट कर रही है.

गुजरात में कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही थी. लेकिन बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है.

कुछ दिनों से एक बार फिर एक दिन में एक हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. ऐसे में दोहरे मौसम की वजह से हल्के बुखार सर्दी और खांसी की वजह से लोगों में डर का माहौल पैदा हो रहा है.

लेकिन अहमदाबाद नगर निगम के इस नए और विवादित फैसले से कई तरीके के सवाल खड़े हो रहे हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jamnagar-rape-news-2/