Gujarat Exclusive > गुजरात > AMC मतगणना, शुरुआती रुझान में BJP 16 और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे

AMC मतगणना, शुरुआती रुझान में BJP 16 और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे

0
629

अहमदाबाद: अहमदाबाद नगर निगम की 191 सीटों के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. पहले पोस्टल बैलट वोटों की गिनती हुई उसके बाद ईवीएम खोले गए. AMC counting update

ईवीएम खुलने के बाद सामने आने वाले शुरूआती रुझान में भाजपा 16 वार्डों में आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है.

LIVE UPDATE:

असरवा में भाजपा पैनल कांग्रेस से आगे
अहमदाबाद के सैजपुर बोघा में भाजपा पैनल आगे
वार्ड नंबर 6 में बीजेपी पैनल आगे
दानीलिमडा वार्ड में कांग्रेस आगे
अहमदाबाद की 191 सीटों पर होने वाले मतदान की मतगणना जारी

अहमदाबाद नगर निगम चुनाव के 191 सीटों पर मतगणना जारी है. अहमदाबाद शहर में स्थित एल.डी. इंजीनियरिंग कॉलेज और गुजरात कॉलेज में वोटों की गिनती जारी है.

इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है.

चार पार्टियों के बीच मुकाबला  AMC counting update

इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है. भाजपा लंबे समय से इन तमाम नगर निगमों की सत्ता की बाग-दौड़ संभाल रही है. AMC counting update

लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी और ओवैसी की AIMIM भी मैदान में हैं. इसलिए चुनाव दिलचस्प बन गया था.

गौरतलब है कि अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, भावनगर और जामनगर नगर निगमों के कुल 144 वार्ड के लिए रविवार को मतदान हुआ था.

गुजरात निर्वाचन आयोग के मुताबिक 46.1 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था. अहमदाबाद में सबसे कम 42.5 प्रतिशत और जामनगर में सर्वाधिक 53.4 प्रतिशत मतदान हुआ.

इसके अलावा राजकोट में 50.7 प्रतिशत, भावनगर में 49.5 प्रतिशत, वडोदरा में 47.8 प्रतिशत और सूरत में 47.1 प्रतिशत मतदान हुआ था. AMC counting update

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-bjp-office-police/