लक्ष्मी पटेल, अहमदाबाद: 2015 में अहमदाबाद नगर निगम चुनाव से पहले भाजपा आलाकमान ने चुनावी घोषणा पत्र जारी कर वादों का अंबार लगा दिया था. AMC election 2015 BJP manifesto
पांच साल पूरे होने के बावजूद वह वादे आज भी सिर्फ चुनावी वादे नजर आ रहे हैं. भाजपा ने 2015 में अहमदाबाद शहर को वाईफाई बनाने के लिए कहा था और पूर्वी क्षेत्र में एक महिला समर्पित अस्पताल को भी बनाने का वादा किया था. लेकिन इनमें से कोई भी वादा पांच साल पूरा होने के बावजूद भी पूरे नहीं हो पाए. AMC election 2015 BJP manifesto
इतना ही नहीं भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में अहमदाबाद शहर को जीरो स्लम सिटी और सिटी मनोरंजन पार्क का भी वादा किया गया था. लेकिन यह पूरा नहीं हुआ.
ये काम अधूरे रह गए. शहर की सभी सेवाओं को स्मार्ट बनाने का भी वादा किया गया था.
चुनावी वादे सिर्फ वादे साबित हुए AMC election 2015 BJP manifesto
अहमदाबाद नगर निगम को लेकर इस बार भी भाजपा चुनावी घोषणा पत्र जारी करने की तैयारी बना रही है. लेकिन अपने पहले के वादों का क्या हुआ इसका हिसाब नहीं दे रही है.
आज से पांच साल पहले अहमदाबाद नगर निगम चुनावों के दौरान भाजपा आलाकमान ने मतदाताओं से कई बड़े वादे किए थे. AMC election 2015 BJP manifesto
महिला ने समर्पित अस्पताल AMC election 2015 BJP manifesto
अहमदाबाद के पूर्वी हिस्से में महिलाओं के लिए एक विशेष महिला अस्पताल महिला कर्मचारियों के साथ निर्माण कराने का वादा किया गया था. AMC election 2015 BJP manifesto
इस अस्पताल में चपरासी से लेकर डॉक्टर तक तमाम स्टाप महिला कर्मचारी होंगे और वे महिला रोगियों का इलाज करेंगे. यह वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ.
पांच साल बीत गए लेकिन महिला अस्पताल स्थापित करने के लिए कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की गई.
अहमदाबाद नगर निगम के अधिकारियों ने यह कहते हुए योजना को रद्द कर दिया है कि वे महिला डॉक्टरों सहित अन्य कर्मचारी मिल ही नहीं रहे हैं.
इसलिए बीते पांच साल में महिलाओं के लिए विशेष अस्पताल स्थापित करने में सक्षम नहीं हैं. AMC election 2015 BJP manifesto
अहमदाबाद को वाईफाई सिटी बनाने का वादा AMC election 2015 BJP manifesto
भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में अहमदाबाद को वाईफाई शहर बनाने का वादा किया था. जिसमें यह कहा गया था कि अहमदाबाद के हर कोने में मुफ्त वाईफाई की सुविधा दी जाएगी.
लेकिन वाईफाई सेवा केवल बीआरटीएस बस स्टैंड पर शुरू की गई थी वह भी सिर्फ नाम मात्र के लिए. AMC election 2015 BJP manifesto
इसके अलावा यह भी वादा किया गया था कि मेट्रो ट्रेन दोनों रूच पर दौड़ने लगेगी. लेकिन पिछले पांच वर्षों मेट्रो ट्रेन को लेकर होने वाले काम में कोई खास गति नहीं देखने को मिली.
शहरी गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए आवास बनाने का भी वादा था जिसमें लक्ष्य भी हासिल नहीं किया जा सका.
इसके अलावा अहमदाबाद शहर को जीरो स्लम सिटी के रूप में घोषित किया गया था. लेकिन यह वायदा भी सिर्फ कागजों पर सिमटा हुआ नजर आ रहा है. AMC election 2015 BJP manifesto
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-congress-workers-attacks-observer/