Gujarat Exclusive > गुजरात > ओवैसी की AIMIM ने AMC के 6 वार्डों से 21 उम्मीदवारों को दिया टिकट

ओवैसी की AIMIM ने AMC के 6 वार्डों से 21 उम्मीदवारों को दिया टिकट

0
2158

अहमदाबाद: हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने अहमदाबाद नगर निगम के 6 वार्डों से 21 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है.

इसमें कांग्रेस के 4 पूर्व नगरसेवकों का नाम शामिल है. जबकि दो गैर-मुस्लिमों को भी टिकट दिया गया है. AMC Election AIMIM Candidate

गुजरात में पहली बार स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने वाली AIMIM ने 6 वार्डों में से 21 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है.

निगम चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन था. उम्मीदवारी फॉर्म भरने का आखिरी दिन होने की वजह से अहमदाबाद कलेक्टर ऑफिस में उम्मीदवारों की भारी भीड़ देखी गई.

AIMIM ने 6 में से 4 वार्डों में पैनल बनाए हैं. जबकि दरियापुर और खड़िया से सिर्फ दो उम्मीदवार को मैदान में उतारा गया है.

जमालपुर से पूर्व नगरसेवक को दिया गया टिकट

ओवैसी की पार्टी ने जमालपुर, खड़िया, दरियापुर, गोमतीपुर, बेहरामपुरा और मकतपुरा वार्ड से अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.

पूर्व नगरसेवक मोहम्मद रफीक शेख और मुश्ताक खदीवाला को जमालपुर सीट से टिकट दिया गया है.

जबकि गोमतीपुर के पूर्व पार्षद अफरीन बानू पठान के साथ मकतमपुरा वार्ड की पूर्व पार्षद सुहाना मंसूरी को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है.

रविवार को भरूच और अहमदाबाद में ओवैसी की सभा AMC Election AIMIM Candidate

गौरतलब हो कि कल यानि 7 फरवरी को असदुद्दीन ओवैसी बीटीपी के छोटूभाई वसावा के साथ सुबह 11 बजे भरूच में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.

जबकि अहमदाबाद में शाम 7 बजे रिवरफ्रंट पर एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. AMC Election AIMIM Candidate

गौरतलब है कि AIMIM और BTP गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला किया है.

AIMIM अहमदाबाद कारपोरेशन लिस्ट

1- जमालपुर
एडवोकेट मोहम्मद रफीक शेख(एक्स कॉर्पोरेटर) AMC Election AIMIM Candidate
मुस्ताक भाई खादी वाला(एक्स कॉर्पोरेटर)
बीना बेन परमार, अफसाना बानू चिश्ती

2- बहरामपुरा
लतीफ रंगरेज,
हबीब शेख,
फरजाना पठान,
पारूल मकवाना

3- गोमतीपुर
सुफियान राजपूत,
अल्ताफ खान पठान,
आफरीन बानू पठान,(एक्स कॉर्पोरेटर गोमतीपुर)
नाजिया अंसारी

4- मकतमपुरा
एडवोकेट जुबेर पठान
सद्दाम लाल
ज़ैनब शेख
सुहाना मंसूरी (एक्स कॉर्पोरेटर मकतमपुरा)

5- खाडिया
एडवोकेट इम्तियाज पठान,
मुनाफ अहमद मुल्लाजी,
नीलोफर मंसूरी

6-दरियापुर
इंजीनियर फरहान सैयद,  AMC Election AIMIM Candidate
समीर शेख

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amc-election-congress-final-list/