Gujarat Exclusive > गुजरात > कल गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव का आएगा नतीजा, मतगणना के लिए प्रशासन तैयार

कल गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव का आएगा नतीजा, मतगणना के लिए प्रशासन तैयार

0
760

अहमदाबाद: गुजरात में 6 नगर निगम चुनावों की मतगणना रविवार को पूरी हो गई है और मतों की गिनती मंगलवार को होने वाली है. AMC election results will come tomorrow

कोरोना महामारी के बीच हुए गुजरात स्थानीय निकाय चुनावों के मतगणना के लिए चुनाव आयोग ने दिशानिर्देश जारी किए हैं.

कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए एहतियात के तौर पर इन नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा.

कोरोना गाइड लाइन का करना होगा पालन

राज्य के 6 नगर निगमों में औसतन 45.64 प्रतिशत मतदान हुआ था. सबसे ज्यादा मतदान जूनागढ़ नगर निगम में 51.85 प्रतिशत और अहमदाबाद में सबसे कम 42.51 प्रतिशत रहा.

जिसके बाद चुनाव आयोग ने अब मतगणना की तैयारी शुरू कर दी है. AMC election results will come tomorrow

मतों की गिनती गुजरात कॉलेज एलिसब्रिज और एलडी इंजीनियरिंग कॉलेज, गुजरात विश्वविद्यालय अहमदाबाद में की जाएगी. शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना के लिए आवश्यक प्रबंध किए गए हैं.

► अहमदाबाद के 192 वार्डों की मतगणना कहाँ होगी?

एलडी कॉलेज: थलतेज, मकतमपुरा, इंद्रपुरी, वस्त्राल, रामोल, हाथीजण, सरदारनगर, कुबेरनगर, नरोडा, दरियापुर, खड़िया, जमालपुर, सैजपुर बोघा, इंडिया कॉलोनी, ठक्कर बापानगर, बेहरामपुरा, लांभा, वटवा, पालडी, वासणा, नवरंगपुरा, बापूनगर, सरसपुर रखियाल और गोमतीपुर AMC election results will come tomorrow

गुजरात कॉलेज: साबरमती, चांदखेडा, राणिप, घाटलोडिया, चंडालोडिया, गोता, दानिलिमडा, जोधपुर, इसनपुर, मणिनगर, वेजलपुर, सरखेज, नवा वाडज, नारणपुरा, स्टेडियम, अमराईवाडी, भाईपुरा, हाटकेश्वर, खोखरा, निकोल, विराटनगर, ओढव, शाहपुर, शाहीबाग, असरवा वोर्ड के मतों की गिनती होगी. AMC election results will come tomorrow

गौरतलब है कि गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना एक ही दिन कराने की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने भी ठुकरा दी है.

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर दो अलग-अलग दिन होने वाली वोटों की गिनती के खिलाफ याचिका को खारिज कर दिया.

सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात राज्य चुनाव आयोग को अलग-अलग तारीखों पर नगर निगम चुनाव और नगरपालिका व जिला पंचायत चुनाव की मतगणना की इजाजत दी है.

जिससे मतों की गिनती शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है. AMC election results will come tomorrow

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rakesh-tikait-prepares-to-come-to-gujarat/