Gujarat Exclusive > गुजरात > अमित शाह के करीबी हितेश बारोट को अहमदाबाद का मेयर बनाने की कवायद तेज

अमित शाह के करीबी हितेश बारोट को अहमदाबाद का मेयर बनाने की कवायद तेज

0
414

AMC Elections Update: अहमदाबाद नगर निगम (AMC) चुनावों के लिए भाजपा ने अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसमें से एक उम्मीदवार का नाम है हितेश बारोट जो केंद्रीय गृहमंत्री के करीबी माने जाते हैं. गृहमंत्री की कोर टीम में वर्षों से काम कर रहे हितेश बारोट का नाम एकदम से चर्चा में आ गया है. AMC Elections Update

बारोट को अहमदाबाद का मेयर बनाने के लिए थलतेज कॉर्पोरेशन से टिकट दिया गया है. इसके साथ ही उनकी सक्रिय राजनीति में आने की कवायद तेज हो गई है. पार्टी के इस फैसले से कार्यकर्ता और स्थानीय नेता भी हैरान हैं.

यह भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव: गुजरात कांग्रेस ने भावनगर में 45 उम्मीदवारों की घोषणा की

मालूम हो कि अमित शाह के करीबी बारोट वर्तमान में अहमदाबाद डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक और गुजरात स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर हैं. हितेश बारोट कई वर्षों से सहकारी बैंकों और कृषि बाजार समिति जैसी संस्थाओं में सक्रिय हैं. हालांकि माना जा रहा है कि चुनाव जीतने के बाद वे महापौर पद के लिए चुने जा सकते हैं. AMC Elections Update

जानकारी के मुताबिक तकरीब दो साल पहले अमित शाह के जन्मदिन के अवसर पर हितेश बारोट ने सोशल मीडिया में एक फोटो शेयर की थी. उस फोटो में पीएम मोदी को अर्जुन और अमित शाह को उनका सारथी यानी श्रीकृष्ण के रूप में दर्शाया गया था. बाद में उस फोटो को लेकर राज्य में विवाद भी हुआ था. AMC Elections Update

कल घोषित हुए थे उम्मीदवारों के नाम

बता दें कि गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों के अंतर्गत होने वाले स्थानीय नगर निगम चुनावों के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. गुजरात भाजपा ने गुरुवार को राज्य के छह नगर निगमों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. सबसे अंत में भाजपा ने अहमदाबाद नगर निगम के उम्मीदवारों का ऐलान किया. AMC Elections Update

अहमदाबाद नगर निगम के लिए भाजपा ने सभी 48 वार्डों में 192 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. मौजूदा मेयर बिजल पटेल का नाम इस सूची से बाहर है. AMC Elections Update

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें