Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद नगर निगम ने EWS और LIG के मकानों का किया ऐलान, फॉर्म के लिए लगी लंबी लाइन

अहमदाबाद नगर निगम ने EWS और LIG के मकानों का किया ऐलान, फॉर्म के लिए लगी लंबी लाइन

0
551

अहमदाबाद: अहमदाबाद नगर निगम ने दो दिन पहले अहमदाबाद के 24 स्थानों पर 15,336 EWS और 5 स्थानों पर 2501 LIG के घरों का निर्माण करने का ऐलान किया है.

आज से बेघर परिवारों के लिए फॉर्म वितरण शुरू हो गया है. घर लेने के लिए बेघर लोगों की निजी बैंकों के सामने लंबी कतार दिखाई दे रही है. AMC EWS and LIG Houses Announcement

मिल रही जानकारी के अनुसार 30 अप्रैल तक फॉर्म वितरित किए जाएंगे.

अहमदाबाद नगर निगम ने किया बड़ा ऐलान AMC EWS and LIG Houses Announcement

सरकारी स्कीम के तहत घर लेने वाले लोगों को EWS औरLIG के मकानों के लिए भरे गए फॉर्म 4 स्थानों पर स्वीकार किए जाएंगे. AMC EWS and LIG Houses Announcement

कोरोना महामारी के दौरान बैंक के सामने फॉर्म हासिल करने के लिए लगने वाली लोगों की लाइन में कोरोना दिशानिर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ रही है.

इसलिए अब नगर निगम की टीम बैंक के सामने फॉर्म हासिल करने वाले लोगों के लिए नियम बनाने की तैयारी कर रही है.

EWS और LIG के मकानों का होगा निर्माण AMC EWS and LIG Houses Announcement

अहमदाबाद नगर निगम के चुनाव से काफी पहले एक अधिसूचना जारी कर 20,000 घरों के निर्माण करने की घोषणा की थी.

लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस घोषणा को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका था. AMC EWS and LIG Houses Announcement

अहमदाबाद में एक बार फिर से कोरोना का कहर बढ़ने लगा है. इस बीच अहमदाबाद नगर निगम ने एक साथ 15,336 EWS और 2501 LIG के घरों का निर्माण करने का ऐलान किया है.

आज से लगभग 25 निजी बैंकों की शाखाओं से फॉर्म वितरण शुरू किया गया है. जिसमें पश्चिमी क्षेत्र में लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं.

अहमदाबाद नगर एक लाख फॉर्म बेचने की उम्मीद जता रही है. AMC EWS and LIG Houses Announcement

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-congress-mla-suspended/