Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: जुहापुरा के भू-माफिया नजीर वोरा के साम्राज्य पर फिर चला AMC का बुलडोजर

अहमदाबाद: जुहापुरा के भू-माफिया नजीर वोरा के साम्राज्य पर फिर चला AMC का बुलडोजर

0
1167

अहमदाबाद: अहमदाबाद नगर निगम ने जुहापुरा-सरखेज इलाके के कुख्यात भू-माफिया नजीर वोरा की एक और अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया है. जुहापुरा इलाके में मौजूद 18 अवैध दुकानों पर इस बार एएमसी का बुलडोजर चला है. नगर निगम की टीम ने अभी कुछ दिन पहले सुल्तान गैंग के सदस्य कबू खान पठान के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था. AMC illegal construction bulldozer

नगर निगम ने की नजीर वोरा के खिलाफ सख्त कार्रवाई AMC illegal construction bulldozer

जुहापुरा में हाजीबाबा की दरगाह के पास कुछ साल पहले भू-माफिया नजीर वोरा ने अवैध रूप से अलीजा कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया गया था. इस अवैध निर्माण से बिल्कुल पास मौजूद सोसायटी के लोगों को काफी दिक्कत हो रही थी. लेकिन कुख्यात वोरा के खिलाफ कोई शिकायत नहीं कर रहा था. नजीर वोरा ने अलीज कॉम्प्लेक्श में 18 अवैध दुकानें बनवाकर भाड़े पर दे दिया था. इससे पहले अहमदाबाद नगर निगम ने इस संबंध में नोटिस जारी किया था. AMC illegal construction bulldozer

अवैध रूप से निर्मित अलीजा कॉम्प्लेक्स को किया ध्वस्त AMC illegal construction bulldozer

अहमदाबाद नगर निगम के एक अधिकारी ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि अवैध रूप से निर्मित इस बिल्डिंग को तोड़ने के लिए पहले भी कई बार नोटिस जारी किया जा चुका है. लेकिन नोटिस को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसकी वजह से आज नगर निगम की टीम ने कॉम्प्लेक्स को ध्वस्त कर दिया है. इस कार्रवाई के बाद नगर निगम ने अनुमानित 360 वर्ग मीटर जमीन को खाली कराया है.

गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले नगर निगम की टीम ने सुल्तान गैंग के सदस्य बकु खान पठान द्वारा किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया. जुहापुरा के फतेहवाड़ी रोड पर मौजूद नौमान पार्क के सामने अवैध रूप से निर्मित 4 दुकान और 1 कार्यालय को ध्वस्त कर अनुमानित 315 वर्ग मीटर जगह खाली करवाया गया था. AMC illegal construction bulldozer

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-partial-lockdown-relaxation-2/