- पीपणज में केमिकल विस्फोट की वजह से कपड़ा फैक्ट्री में लगी थी भीषण आग
- विस्फोट छत टूटने से 12 लोगों की दबने की वजह से हो गई थी मौत
- 12 मौतों के बाद, एएमसी ने अब 6 अवैध इकाइयों को किया सील
अहमदाबाद: शहर के पिराणा-पिपणज रोड पर मौजूद रेवा और नानुभाई एस्टेट के साहिल एंटरप्राइज में केमिकल बिस्फोट की वजह से कपड़ा गोदाम में भीषण आग लग गई.
इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 10 लोग घायल हो गए थे. सरकार के एक्शन के बाद अहमदाबाद नगर निगम की टीम हरकत में आई है.
शहर में गैर कानूनी तरीके से चलने वाले फैक्ट्री वेयर हाउस और गोदाम पर छापेमारी शुरू कर दी गई है.
नगर निगम की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 औद्योगिक इकाईयों को पर सील मार दिया है. AMC Illegal Factory Seal News
6 अवैध इकाइयों को AMC ने किया सील AMC Illegal Factory Seal News
यह पता चला है कि गोदाम वेयर हाउस बिना अनुमति के और बिना फायर एनओसी के चल रहे थे. जिसके कारण इन वेयर हाउस, गोदामों को नगर निगम की टीम ने सील मार दिया है.
लेकिन सवाल यह उठता है कि इतने लोगों की मौत के बाद नगर निगम की टीम को अपनी जिम्मेदारी याद आई.
कॉर्पोरेशन की इस कार्रवाई के बाद सवाल यह उठता है कि किसके इशारे पर ऐसी फैक्ट्री गैर कानून रूप से चल रही थी.
अहमदाबाद नगर निगम की साउथ ज़ोन टीम द्वारा विभिन्न वेयर हाउसों पर छापेमारी की गई थी. जिसमें बड़ी मात्रा में केमिकल और पाउडर पाए गए.
हाइड्रोजन पेरोक्साइड, पोटेशियम, सोडियम हेक्सामेथासोन सहित बड़ी मात्रा में रसायन पाए गए हैं. विभिन्न प्रकार के रसायनों से भरे सैकड़ों ड्रम भी मिले हैं.
छापेमारी में नगर निगम की टीम के हाथों विभिन्न प्रकार के ज्वलनशील रसायन भी आए हैं. AMC Illegal Factory Seal News
AMC ने 6 इकाइयों को किया सील
1. शाह वेयर हाउस, हरियाणा होटल, पिपणज रोड, लांभा
2. सुंदरकुमार एम. अग्रवाल वेयर हाउस, आनंद औद्योगिक एस्टेट शाहवाड़ी
3. सुभाषभाई अग्रवाल, श्री श्याम ग्लोबल, आनंद औद्योगिक एस्टेट
4. पंकजभाई जैन, राणीपुर चर्च के पीछे लांभा
5. गायत्री मार्केटिंग, संजय बाबूलाल पटेल, आरजेडी इंडस्ट्रियल एस्टेट, लांभा
6. ओंकार केमिकल, योगेश पटेल, आरजेडी इंडस्ट्रियल एस्टेट, लांभा
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/high-court-news/