Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात BJP में आंतरिक गुटबाजी की वजह से AMC की अहम कमेटियों का गठन लटका

गुजरात BJP में आंतरिक गुटबाजी की वजह से AMC की अहम कमेटियों का गठन लटका

0
1056

लक्ष्मी पटेल, अहमदाबाद: अहमदाबाद नगर निगम चुनाव परिणाम आए एक माह से ज्यादा का वक्त गुजर गया है. amc important committees

बावजूद इसके नगर निगम की विभिन्न महत्वपूर्ण समितियों का गठन अभी तक नहीं हो पाया है. जिसके पीछे सत्ताधारी भाजपा की गुटबाजी को बड़ी वजह बताया जा रहा है.

जानकारी ऐसी भी सामने आ रही है कि घाटलोडिया के पार्षद जतिन पटेल को स्थायी समिति का अध्यक्ष नहीं बनाया गया था जिसकी वजह से सुरेंद्र काका नाराज हैं.

इतना ही नहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि नए नगरसेवकों को ज्यादा तरजीह दी जा रही है जिसकी वजह से पुराने नगरसेवकों में नाराजगी का माहौल दिखाई देता है.

खाली पड़ी AMC की अहम कमेटियां

अहमदाबाद नगर निगम सड़क और भवन समिति, जल और गटर समिति या टीपी समिति सहित निगम की महत्वपूर्ण समितियों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति प्रक्रिया ठप हो गई है.

महापौर, पार्टी नेता और स्थायी समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद भाजपा में आंतरिक गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है. amc important committees

अहम समितियों में नए पार्षदों की नियुक्ति की चर्चा से पुराने नगरसेवक नाराज amc important committees

अहमदाबाद नगर निगम की कुछ महत्वपूर्ण समितियों में अनुभवहीन नगरसेवकों का नाम अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे चलने पर पुराने नगरसेवकों में नाराजगी का माहौल दिखाई दे रहा है.

घाटलोडिया के नगरसेवक जतिन पटेल को स्थायी समिति का अध्यक्ष नहीं बनाया गया था. जिसकी वजह से भाजपा के दिग्गज नेता सुरेंद्र काका नाराज चल रहे हैं.

सुरेंद्र काका नहीं ले रहे दिलचस्पी amc important committees

सुरेन्द्र काका समितियों के गठन में नाराजगी की वजह से कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे. जिसकी वजह से एएमसी चुनाव के नतीजे आए एक महीने हो गए हैं. amc important committees

बावजूद इसके समितियों का गठन नहीं हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न समितियों का गठन अप्रैल के अंत तक किया जाएगा.

चुनाव परिणाम आने के एक सप्ताह में हो जाती थी समितियों की गठन amc important committees

अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के अतीत के अनुसार, जब भी चुनाव परिणाम आते हैं. बहुमत प्राप्त करने वाली पार्टी एक सप्ताह के भीतर महापौर सहित पदाधिकारियों की नियुक्ति कर देती है.

महापौर एक सप्ताह के बाद आम बैठक बुलाकर समितियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नामों का ऐलान कर देता है.

लेकिन इस बार नगर निगम में अभी तक समितियों का गठन नहीं किया गया है. amc important committees

बड़े नेता और विधायक अपने पसंदीदा नगरसेवक को समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त कराने के लिए दौड़-भाग कर रहे हैं. जिसकी वजह से अभी तक सहमति नहीं बन पाई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-congress-support-rakesh-tikait/