Gujarat Exclusive > गुजरात > AMC ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन में 12 नए इलाकों को शामिल किया

AMC ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन में 12 नए इलाकों को शामिल किया

0
3329

अहमदबाद: अहमदाबाद में कोरोना संक्रमितों के नए मामलों में भले ही कमी दर्ज की जा रही है. लेकिन शहर में माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. अहमदाबाद म्युनिसिपल कार्पोरेशन द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार, शहर के 189 माइक्रो कंटेनमेंट जोन थे. जिनमें से 6 माइक्रो कंटेनमेंट जोन एरिया को अलग कर दिया गया है. जबकि 12 नए इलाके को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है.

अहमदाबाद शहर में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजीव कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ था. जिसमें चर्चा करने के बाद 6 इलाके को माइक्रो कंटेनमेंट जोन से निकाल दिया गया. जबकि 12 अन्य नए इलाके माइक्रो कंटेनमेंट जोन में शामिल कर दिया गया.

माइक्रो कंटेनमेंट जोन से हटाए गए क्षेत्रों की सूची

मणिनगर विजय टॉवर का 30 मकान
मणिनगर मुक्तजीवन स्वामीनारायण सेवाश्रम
बोडकदेव में मौजूद मारुति रॉ हाउस के 15 मकान
चांदलोडिया में मौजूद मलबार काउंटी के 6 मकान
सरखेज इलाके में मौजूद रोहित वासना के 160 मकान
ठक्करनगर की राजवीर सोसायटी के 175 मकान

इसके अलावा शहर के वह 12 इलाके जहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं उसे माइक्रो कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है.

माइक्रो कंटेनमेंट जोन की सूची

मणिनगर किशोर अपार्टमेंट के 25 मकान
खोखरा के 16 मकान
रामोल इलाके में मौजूद पुष्पविहार सोसायटी के 12 मकान
भाईपुरा इलाके में मौजूद शिव बंगला के 17 मकान
आर्किड ग्रीन, शाहीबाग 120 मकान
सिल्वर पर्ल फ्लैट, गोता 35 मकान
स्थापत्य हाइट्स, गोता 32 मकान
गायत्री टेनामेंट घाटलोडिया 8 मकान
देसाई पार्क, वेजलपुर 3 मकान
आतेश सोसायटी, वेजलपुर 6 मकान
अनमोल बंग्लोज न्यू रानिप 80 मकान
देव दर्शन बंग्लोज न्यू रानिप 30 मकान

माइक्रो कंटेनमेंट जोन में शामिल नए 12 इलाकों में अहमदाबाद म्युनिसिपल कार्पोरेशन की टीम घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/if-corona-shows-signs-then-it-will-not-get-entry-in-ahmedabad/