Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात कांग्रेस के सह प्रभारी बिश्वरंजन मोहती ने AMC में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने के लिए पार्षदों का सेंस लेना शुरू किया

गुजरात कांग्रेस के सह प्रभारी बिश्वरंजन मोहती ने AMC में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने के लिए पार्षदों का सेंस लेना शुरू किया

0
916

अहमदाबाद: गुजरात कांग्रेस के सह प्रभारी बिश्वरंजन मोहती ने आज से अहमदाबाद नगर में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने के लिए पार्षदों की राय लेनी शुरू कर दी है. सह प्रभारी एक-एक पार्षद को फोन कर किसको जिम्मेदारी दी जाए इसकी राय ले रहे हैं. बेहरामपुरा वार्ड की पार्षद कमला चावड़ा और चांदखेड़ा से पार्षद राजश्री केसरी के बीच विपक्ष के नेता के रूप में कड़ी प्रतिस्पर्धा दिखी जा रही है. कांग्रेस ने दलित महिला पार्षद को ढाई साल के लिए नेता प्रतिपक्ष बनाने की रणनीति बनाई है. जबकि अल्पसंख्यक पुरुष पार्षद को अगले ढाई साल के लिए विपक्ष का नेता बनाया जा सकता है. AMC Leader Opposition appointed sence

ढाई-ढाई साल के लिए मिल सकती है जिम्मेदारी AMC Leader Opposition appointed sence

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक इस बार अहमदाबाद के मेयर का पद ढाई साल के लिए अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. जिसकी वजह से प्रबल संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस दलित महिला पार्षद को विपक्ष का नेता बना सकती है. कमला चावड़ा को नगर निगम चुनाव से पहले एक महीने के लिए विपक्ष का नेता बनाया गया था. इसलिए रेस में सबसे आगे उनका ही नाम चल रहा है.

मुस्लिम पुरुष पार्षद भी कर रहे दावा AMC Leader Opposition appointed sence

एक तरफ अल्पसंख्यक पुरुष पार्षद भी विपक्ष के नेता के लिए होड़ में हैं. गोमतीपुर से पांचवीं बार चुनाव जीतकर पार्षद बनने वाले इकबाल शेख रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. उनके पास लंबा अनुभव है जबकि युवा पार्षद के तौर पर शहजाद खान भी प्रतियोगिता में हैं. वह तीन बार दानीलिमड़ा से चुनाव जीत चुके हैं. AMC Leader Opposition appointed sence

उल्लेखनीय है कि नगर निगम चुनाव होने के बाद भाजपा ने अपनी नियुक्ति कर दी है. लेकिन कांग्रेस अब भी किसी नेता के नाम पर मुहर लगाने की स्थिति में नहीं है. इसलिए अब तमाम पार्षदों की राय ली जा रही है. जिससे नए विपक्ष के नेता की नियुक्ति जल्द ही होने की संभावना जताई जा रही है. AMC Leader Opposition appointed sence

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-digital-library-launched/