Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद नगर निगम के नव नियुक्त आयुक्त लोचन सेहरा ने संभाली जिम्मेदारी

अहमदाबाद नगर निगम के नव नियुक्त आयुक्त लोचन सेहरा ने संभाली जिम्मेदारी

0
601

अहमदाबाद: अहमदाबाद नगर निगम के नव नियुक्त आयुक्त लोचन सेहरा ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया है. जिम्मेदारी संभालने के साथ उन्होंने कहा कि एक-एक कर शहर की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. लोचन सेहरा ने अपने बयान में कहा कि अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों से लड़ने के लिए पूरी तैयारी की जाएगी.

नए आयुक्त ने कहा कि फिलहास हमारा फोक्स कोरोना पर केंद्रित है. उसके बाद आवारा मवेशियों, साबरमती नदी में प्रदूषण और अवैध निर्माण के मुद्दे पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि शहर में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी.

उल्लेखनीय है कि लोचन सहेरा शहरी विकास एवं आवास के सचिव थे. मुकेश कुमार के तबादले के बाद लोचन सहेरा को अहमदाबाद नगर निगम का आयुक्त नियुक्त किया गया है. मुकेश कुमार को पिछले साल कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अहमदाबाद नगर निगम का आयुक्त नियुक्त किया गया था. उससे पहले इस पद पर विजय नेहरा थे. लेकिन सरकार से अनबन की वजह से उनको हटा दिया गया था.

बीते दिनों राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई थी. जिसमें राज्य सरकार ने सात आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति और तबादला का आदेश जारी किया गया था. अहमदाबाद शहर में कोरोना के दैनिक मामलों में एक बार फिर से वृद्धि दर्ज की जा रही है इसलिए लोचन सेहरा के सामने कोरोना से निपटना सबसे बड़ी चुनौती है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-home-quarantine-rules-breaking/