अहमदाबाद: जुहापुरा-सरखेज के कुख्यात भू-माफिया नजीर वोरा के बाद अब अहमदाबाद नगर निगम की टीम उसके भाई बाबा वोरा पर सख्त कार्रवाई की है.
बाबा वोरा की 7.50 करोड़ रुपये की अवैध इमारत को ढहाने की शुरुआत की गई है. amc run bulldozer
भू-माफिया नजीर वोरा को डीसीपी ज़ोन 7 और नगर निगम की टीम ने एक और झटका दिया है. आज सुबह अहमदाबाद नगर निगम की टीम भारी पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंची और अवैध निर्माणा को ढहाने का काम शुरू कर दिया. amc run bulldozer
नगर निगम के इस कार्रवाई के दौरान डीसीपी प्रेमसुख डेलू खुद मौके पर मौजूद रहे.
15 अक्टूबर को नेहा के फ्लैट को किया गया था सील
2880 वर्गमीटर जमीन पर बनने वाले नेहा फ़्लैट मकरबा पुलिस मुख्यालय के पीछे स्थित है. निर्माणाधीन पांच मंजिला अवैध इमारत की अनुमानित लागत 7.50 करोड़ रुपये है.
अहमदाबाद नगर निगम की टीम 15-10-2020 को बड़ी कार्रवाई करते हुए इमारत को सील कर दिया था.
यह भी पढ़ें: PM मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आएंगे, कच्छ में विकास कार्यों का करेंगे उद्घाटन
अवैध इमारतों की तैयार की गई सूची: जोन 7 डीसीपी amc run bulldozer
जोन 7 के डीसीपी प्रेमसुख डेलू ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने जुहापुरा और सरखेज इलाके में अवैध इमारतें खड़ी कर दी है.
ऐसी इमारतों की एक सूची तैयार की गई है. जिसे एक-एक कर ध्वस्त किया जाएगा. इनमें नजीर वोरा के भाई बाबा द्वारा बनाया गया नेहा फ्लैट का भी नाम था.
निगम की टीम ने आज पुलिस की मदद से इमारत को गिराने का काम शुरू कर दिया है.
ज़ोया फ्लैट पर भी चला था बुल्डोजर amc run bulldozer
अभी कुछ दिनों पहले, सोनल टॉकीज़ रोड पर नाज़िर वोरा की अवैध 6 मंजिला इमारत ज़ोया फ्लैट को भी तोड़ दिया गया था. amc run bulldozer
इससे पहले, नगर निगम की टीम ने सरखेड रोड पर मौजूद एहसान पार्क में नाजिर वोरा द्वारा बनाए गए एक अवैध निर्माण को भी विध्वंस कर दिया था.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-government-supreme-court/