Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना संकटकाल के बीच AMC स्कूल की लापरवाही, बंद दरवाजे के बीच परीक्षा

कोरोना संकटकाल के बीच AMC स्कूल की लापरवाही, बंद दरवाजे के बीच परीक्षा

0
1415
  • सामाजिक दूरी बनाए बिना छात्रों को बैठाया

  • मनपा स्कूल के 16 शिक्षक कोरोना के शिकार

  • बंद दरवाजे के बीच परीक्षा लेने से मनपा स्कूल की सामने आई लापरवाही

 

अहमदाबाद: शहर में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कोरोना पर काबू पाने के लिए सरकार कड़ी मेहनत कर रही है.

इतना ही नहीं सरकारी नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ अहमदाबाद मनपा की टीम कार्रवाई कर रही है. ऐसे एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है.

नियमों का पालने कराने वाले लोग ही नियमों का पालन करते हुए नहीं दिख रहे. अहमदाबाद के गुलबाई टेकरा पर स्थित अहमदाबाद मनपा द्वारा संचालित स्कूल में कोरोना महामारी के बीच परीक्षा का आयोजन कर सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाई गई. मामला सामने आने के बाद नगर प्राथमिक शिक्षा समिति (स्कूल बोर्ड) ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: आबू में पर्यटकों की बढ़ी संख्या, होटलों में लगे हाउसफुल के बोर्ड

16 शिक्षक हो चुके हैं कोरोना के शिकार 

अहमदाबाद मनपा द्वारा संचालित नगर प्राथमिक समिति के स्वामित्व में आने वाली स्कूलों सहित शहर की तमाम स्कूलों में शैक्षणिक कार्य बंद है.

इन स्कूलों को कब खोला जाएगा इसे लेकर सरकार की ओर से कोई फैसला नहीं किया गया है. लेकिन छात्रों की शिक्षा प्रभावित ना हो इसलिए ऑनलाइन और होम लर्निंग के माध्यम से शिक्षा शुरू की गई है.

अहमदाबाद मनपा स्कूल की लापरवाही सामने आने के बाद प्राथमिक शिक्षा समिति द्वारा ली जाने वाली परीक्षा की घोषणा की गई थी.

मामला सामने आने के बाद गुजरात राज्य शाणा संचालक महामंडल ने परीक्षा को स्थगित करने की मांग की गई है.

दूसरी ओर सर्वेक्षण और अन्य काम को करने वाले मनपा स्कूल के 16 शिक्षकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसलिए संघ और अन्य शिक्षक कोरोना काल में होने वाले सर्वेक्षण जैसे कामों का विरोध कर रहे हैं.

क्या स्कूल प्रिंसिपल ने ली थी अनुमति? 

अहमदाबाद शहर में कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच अहमदाबाद मनपा द्वारा संचालित गुलबाई टेकरा स्कूल में छात्रों को परीक्षा के लिए बुलाया गया.

इतना ही नहीं बंद दरवाजे के बीच परीक्षा का भी आयोजन किया गया.

जिसके बाद सवाल उठ रहा है कि क्या स्कूल के प्रिंसिपल ने स्कूल में परीक्षा आयोजित कराने के लिए स्कूल बोर्ड के अधिकारियों से अनुमति ली थी या नहीं.

मामले की हो रही है जांच 

इस सिलसिले में नगर प्राथमिक शिक्षा समिति (स्कूल बोर्ड) के शासनाअधिकारी डॉ. L.D.देसाई ने गुजरात एक्सक्लूसिव को बताया, “इस शिकायत के बाद, हम स्कूल स्टाफ को जांच के लिए बुलाकर मामले की जांच कर रहे हैं.

प्रारंभिक जांच में भी घटना के तथ्यों को जानने के बाद जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/successful-treatment-of-more-than-2-thousand-corona-patients-in-gcs-hospital/