Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: मारुति कॉम्प्लेक्स को सील करने के विरोध में व्यापारियों ने भीख मांगकर किया प्रदर्शन

अहमदाबाद: मारुति कॉम्प्लेक्स को सील करने के विरोध में व्यापारियों ने भीख मांगकर किया प्रदर्शन

0
1174

अहमदाबाद: कोरोना महामारी के इस दौर में जहां दिन प्रतिदिन बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और देश की अर्थव्यवस्था अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. इस बीच अहमदाबाद नगर निगम की टीम ने बीते दिनों बीयू परमिशन के बिना चलने वाली कई इकाईयों को सील कर दिया था. इसमें से एक है राणित इलाके में मौजूद मारुति कॉम्प्लेक्स को सील करने के बाद व्यापारियों ने भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन किया.

व्यापारियों ने भीख मांगकर किया प्रदर्शन AMC traders protest

अहमदाबाद शहर के राणिप इलाके में मौजूद मारुति कॉम्प्लेक्स को नगर निगम ने बीयू परमिशन नहीं दिया था. बावजूद इसके कॉम्प्लेक्स की दुकाने चालू हैं. जिसके बाद अहमदाबाद नगर निगम की टीम ने पूरे कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया था. नगर निगम की इस सख्त कार्रवाई के खिलाफ कॉम्प्लेक्स के परिसर में व्यापारियों ने अपने हाथों में कटोरा लिया और सील खोलने की मांग को लेकर भीख मांगकर एएमसी का विरोध किया. AMC traders protest

बीयू परमिशन नहीं होने की वजह से कॉम्प्लेक्स को किया सील AMC traders protest

मिल रही जानकारी के अनुसार 27 साल पुराने मारुति कॉम्प्लेक्स में करीब 150 दुकानें हैं. कारोबारियों का कहना है कि कोरोना ने कारोबार को ठप कर दिया है. पिछले कुछ समय से कोरोना के मामलों में कमी आ रही है जिसके बाद से थोड़ी राहत मिली है. इसी बीच निगम ने दुकानों को सील कर दिया है. इसलिए अब हमारे पास भीख मांगने के अलावा कुछ नहीं बचा है. AMC traders protest

मारुति कॉम्प्लेक्स के व्यापारी हर्षद सोनी ने कहा, ‘हमारा कॉम्प्लेक्स 27 साल पुराना है. अहमदाबाद नगर निगम की ओर से कोई नोटिस नहीं दिया गया है. जब हमने अधिकारियों से नोटिस के बारे में पूछा तो हमें बताया गया कि उन्होंने अखबार में नोटिस दिया था, लेकिन नोटिस हमारे संज्ञान में नहीं आया. अगर ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन हमें भीख माँगनी पड़ेगी. इसलिए हम निगम से अनुरोध कर रहे हैं कि हमारी दुकानें खोल दी जाएं. AMC traders protest

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-monsoon-knock-forecast/