Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: चांदलोडिया में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर चलने वाला ट्यूशन क्लास सील

अहमदाबाद: चांदलोडिया में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर चलने वाला ट्यूशन क्लास सील

0
1534

अहमदाबाद: कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए ट्यूशन क्लासिस को बंद करने के लिए सरकार ने दिशानिर्देश जारी किया गया है. बावजूद इसके अहमदाबाद के चांदलोडिया इलाके में ट्यूशन क्लास चालू था. ट्यूशन क्लास को कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते पकड़ा गया है. फिलहाल सरकारी आदेशों का उल्लंघन के लिए संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है और क्लास को सील कर दिया गया है. AMC Tuition Class Seal

कोरोना महामारी के बीच अहमदाबाद में चल रहा था ट्यूशन क्लास AMC Tuition Class Seal

अहमदाबाद नगर निगम की टीम को आज सुबह चांदलोडिया इलाके में कोरोना महामारी के बीच ट्यूशन क्लास जारी रखने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद एएमसी अधिकारियों ने रणछोड़ नगर इलाके में मौजूद ट्यूशन क्लास में छापेमारी करने पर पर्दाफाश हुआ. टीम ने मौके पर देखा कि 12 से 15 लड़के और लड़कियों को ट्यूशन दिया जा रहा है. इस दौरान न तो शिक्षक और न ही छात्र मास्क पहने हुए थे.

नगर निगम की टीम ने की छापेमारी  AMC Tuition Class Seal

नगर निगम की टीम को जानकारी हाथ लगने के बाद मौके पर पहुंची और अचानक ट्यूशन क्लास का शटर उठाकर अंदर पहुंच गई. ट्यूशन क्लास के संचालक का नाम कड़िया तेजस बताया जा रहा है. वह रणछोड़नगर चांदलोडिया संभाग 1 का निवासी है. नगर निगम की टीम कोविड 19 दिशानिर्देश के उल्लंघन के खिलाफ ट्यूशन क्लास को सील कर आगे की कार्रवाई कर रही है. AMC Tuition Class Seal

गौरतलब है कि इससे पहले पुलिस ने पालडी के भट्ठा इलाके में मौजूद सहजानंद प्लाजा के तीसरे मंजिले पर पारसमणी ट्यूशन क्लास को सरकारी दिशानिर्देशों के खिलाफ जारी रखने पर सील कर दिया था. पुलिस को जानकारी मिली थी शैक्षणिक प्रवृत्ति बंद होने के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को दरकिनार कर एक छोड़ी सी जगह पर 30 बच्चों को बैठाया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्लास को सील कर दिया था. AMC Tuition Class Seal

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-infected-lady-garba-video/