Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अमेरिका में जारी है कोरोना का कहर, बीते 24 घंटों में 2 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज

अमेरिका में जारी है कोरोना का कहर, बीते 24 घंटों में 2 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज

0
685

चीन से निकलने वाला कोरोना वायरस दुनिया के ज्यादार देशों में आतंक मचा चुका है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में आज भी अमेरिका पहले पायदान पर है.

इस बीच एक चौंकाने वाली जानकारी सामने यह आ रही है कि बीते 24 घंटों में अमेरिका में 2 लाख से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.

अमेरिका में दर्ज होने वाले कोरोना के नए मामलों में आज दर्ज होने वाला आंकड़ा सबसे बड़ा उछाल है.

अमेरिका में कोरोना के नए मामलों ने बनाया रिकॉर्ड

अमेरिकी मीडिया के अनुसार अमेरिका में बीते 24 घंटों में कोरोना के 201,961 मामले सामने आए हैं. आज दर्ज होने वाले नए मामले अबतक के दर्ज तमाम रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड बना दिया है.

जिसके बाद अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,238,243 के पार पहुंच गई है. एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामलों का आकड़ा जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने जारी किया है.

कोरोना के शुरूआत से ही यह यूनिवर्सिटी देश में कोरोना के मामलों पर नजर बनाए हुए है.

बीते 24 घंटों में 2 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से अमेरिका में दर्ज होने वाले कोरोना के नए मामलों में आज सबसे बड़ी उछाल दर्ज की गई है. बीते 24 घंटों में दो लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं.

इस दौरान 1,535 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जिसके बाद अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,238,243 हो गई है.

वहीं इस वायरस की वजह से कुल 2,39,588 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका आज भी पहले स्थान पर है. वहीं भारत दूसरे पायदान पर बरकरार है लेकिन भारत में कोरोना के नए मामलों में धीरे-धीरे कमी दर्ज की जा रही है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 44 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं.

जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 86 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं इस दौरान 512 मरीजों की मौत दर्ज की गई.

जिसके बाद कोरोना की वजह से देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 27 हजार के पार पहुंच गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/chirag-paswan-bihar-result/