Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अमेरिका ने कहा LAC पर पैनी नजर, मामले का हो शांतिपूर्वक समाधान

अमेरिका ने कहा LAC पर पैनी नजर, मामले का हो शांतिपूर्वक समाधान

0
520

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन सेना के बीच हुई हिंसक झड़प को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है. मंत्रालय की ओर से कहा गया कि वह एसएसी पर मौजूदा स्थिति में उपजे हालात पर करीब से नजर बनाए हुए हैं.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, हमने नोट किया है कि भारतीय सेना ने घोषणा की है कि 20 जवान शहीद हुए हैं और हम उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं. साथ ही साथ विदेश मंत्रालय ने भारत और चीन दोनों के बीच तनाव कम करने की इच्छा एक बार फिर से व्यक्त की है.

इससे पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत और चीन दोनों देशों को मामले की मध्यस्थता करने का प्रस्ताव भेजा था जिसे दोनों देशों ने खारिज कर दिया था और कहा था कि इस मामले का हल शांति और बातचीत के जरिए दोनों देश खुद निकाल लेंगें.

गौरतलब हो कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बीच सोमवार रात हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय शहीद हो गए थे. जिसके बाद दोनों देश इस मामले का हल निकालने के लिए बातचीत कर रहे हैं. चीन के इस हरकत से दोनों देश में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-furious-over-the-martyrdom-of-soldiers-questions-raised-on-pms-silence/