Gujarat Exclusive > गुजरात > अमेरिकन गुजराती मातृभूमि की मदद के लिए आए आगे, अहमदाबाद पहुंची ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पहली खेप

अमेरिकन गुजराती मातृभूमि की मदद के लिए आए आगे, अहमदाबाद पहुंची ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पहली खेप

0
1229

अहमदाबाद: कोरोना की दूसरी लहर देश के अन्य राज्यों की तरह गुजरात में कहर बरपा रही है. राज्य के अधिकांश अस्पतालों में मरीजों को बेड मिलने में कठिनाई हो रही है. इतना ही नहीं बल्कि कोरोना संक्रमित मरीजों को दवा और ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है. देश के उद्योगपतियों के अलावा अब विदेशों में रहने वाले गुजराती एनआरआई भी अपनी मातृभूमि की मदद के लिए आगे आए हैं. American Gujarati help ahead

मातृभूमि की मदद के लिए आगे आए गुजराती American Gujarati help ahead

अमेरिका स्थित विश्व उमियाधाम फाउंडेशन ने गुजरात को 1000 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर की खेप भेजनी शुरू कर दी है. गुरुवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एक कार्गो से 335 कंस्ट्रक्टर आया.विश्व उमियाधाम यूएसए के ट्रस्टियों द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि वे गुजरात में ऑक्सीजन की आवश्यकता को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे. इसके लिए वे गुजरात के लोगों की मदद के लिए 1000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजने का फैसला किया है. American Gujarati help ahead

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पहली खेप अहमदाबाद पहुंची American Gujarati help ahead

विश्व उमियाधाम फाउंडेशन यूएसए और कनाडा की टीम कोरोना महामारी की शुरुआत से लोगों की मदद करने के लिए दिन-रात काम कर रही है. संस्था के ट्रस्टियों का कहना है कि अमेरिकी सरकार के सुझाव के अनुसार ऐसे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन हर हफ्ते गुजरात भेजे जाएंगे. American Gujarati help ahead

मिल रही जानकारी के अनुसार अमेरिका से आने वाले ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन को सबसे पहले अहमदाबाद के जसपुर स्थित विश्व उमिया मंदिर में लाया जाता है. वहां पर पूजा-पाठ करने के बाद ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन को विभिन्न शहरों में भेजा जा रहा है. American Gujarati help ahead

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-vaccine-software-malfunction/