Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का दावा, हमने बना ली है कोरोना की वैक्सीन

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का दावा, हमने बना ली है कोरोना की वैक्सीन

0
1163

चीन से निकलने वाले कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा अमेरिका परेशान है इस महामारी की वजह से अमेरिका में 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और दुनिया भर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों के मामले दर्ज किए गए हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा दावा किया है. जहां एक तरफ पूरी दुनिया इस महामारी से जुझ रही है वहीं ट्रंप के दावे से लोगों में एक नई उम्मीद जगी है.

पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दावा किया कि उनके देश में कोरोना महामारी की वैक्सीन खोज ली है. और 20 लाख वैक्सीन बना ली है. जल्द ही इसका इस्तेमाल शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने पिछले दिनों एक बैठक की थी उसमें पता चला कि हम लोगों ने इसपर काफी अच्छा काम किया है. हमने बीस लाख वैक्सीन तैयार करके रख ली हैं.

कोरोना की वजह से अक्सर अमेरिका और चीन आमने-सामने आ चुके हैं. ऐसे में एक बार फिर ट्रंप ने चीन पर हमला करते हुए कहा कि हम दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थ हैं इसलिए कोरोना सा जूझ पाने में कामयाब रहे. उधर चीन सरकार ने कहा कि उसे उम्मीद है कि वह इस साल के अंत तक अपनी वैक्सीन बनाकर बाजार में उपलब्ध करा देगी.

गौरतलब है कि भारत कोरोना संक्रमितों के मामले में दुनिया भर में छठे स्थान पर पहुंच गया है. भारत में नए आकड़ो के मुताबिक से पीड़ित मरीजों की संख्या इटली से भी अधिक हो गयी है. कुछ ही दिन पहले ही भारत ने संक्रमितों के मामले में चीन को भी पछाड़ दिया था. दुनिया में सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या अमेरिका में है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/american-woman-made-serious-allegations-against-former-pak-home-minister/