Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अमेरिकी महिला ने पाक के पूर्व गृहमंत्री पर लगाया गंभीर आरोप

अमेरिकी महिला ने पाक के पूर्व गृहमंत्री पर लगाया गंभीर आरोप

0
1041

पाकिस्तान में रहने वाली एक अमेरिकी ब्लॉगर महिला सिंथिया डी रिची ने पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक पर इस्लामाबाद स्थित प्रेसिडेंट हाउस में बलात्कार करने का आरोप लगाया है. महिला के खुलासे के बाद पाक सियासी गलियारों में तूफान आ गया है. फेसबुक लाइव में रिची ने आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी और उनकी पार्टी के कुछ नेताओं ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया.

प्रधानमंत्री इमरान खान की सोशल मीडिया टीम की हिस्सा अमेरिकी ब्लॉगर महिला सिंथिया डी रिची ने कहा कि यह घटना 2011 में मुझे बुलाया गया था उस वक्त मुझे लगा कि मेरे वीजा के लिए मुझे बुलाया गया है, लेकिन वहां पहुंचने पर मुझे फूल और एक नशीला पदार्थ दिया गया.

खुलासा करने के बाद महिला ने मामले की जांच की मांग की है. रिची का कहना है कि उसके पास इसको लेकर कई अहम सबूत भी मौजूद हैं और वह जरूरत पड़ने पर पेश करेंगी. इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया कि इसे लेकर अमेरिकी दूतावास को भी जानकारी दी थी. लेकिन राजनीतिक हालात को लेकर किसी भी तरीके मदद नहीं मिलने के बाद मैं मामले को लेकर खामोश रही.

पाकिस्तानी सियासतदां पर गंभीर आरोप लगाने के बाद अमेरिकी ब्लॉगर ने कहा कि मैं अभी पाकिस्तान के एक शानदार आदमी के साथ रिश्ते में हूं. उसने मुझे इस बारे में बोलने के लिए उत्साहित किया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/coronas-quarrel-continues-in-the-country-9887-new-cases-registered-in-last-24-hours/