Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अमेरिका के खरबपति ने लगाया बड़ा आरोप, मोदी राष्ट्रवाद की आड़ में हिंदू राष्ट्र बनाने की कर रहे तैयारी

अमेरिका के खरबपति ने लगाया बड़ा आरोप, मोदी राष्ट्रवाद की आड़ में हिंदू राष्ट्र बनाने की कर रहे तैयारी

0
679

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर वैसे कई देश भारत के इस कदम का विरोध कर रहे हैं कई देश इसे भारत का आंतरिक मामला बताकर इस मामले पर बोलने से चलते हुए नजर आ रहे हैं. अमेरिका के खरबपति दानवीर जॉर्ज सोरोस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मंच से बोलते हुए उन्होंने न सिर्फ मोदी बल्कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग पर भी तीखे तंज कसे.

उन्होंने कहा कि भारत में लोकतांत्रिक तरीके से चुनकर आए नरेंद्र मोदी देश को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं. मुसलमानों के लिए अर्ध स्वायत्त कश्मीर पर मोदी दंडात्मक कार्रवाई कर रहे हैं. मोदी ने करोड़ों मुसलमानों से नागरिकता छीनने की धमकी दी हुई है. यह सब राष्ट्रवाद के नाम पर हो रहा है. भारत में राष्ट्रवाद का मसला एक ऐसे मुकाम पर जा पहुंचा है, जहां से उसका पीछे लौटना फिलहाल बहुत मुश्किल है.

इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करते हुए जॉर्ज सोरेस ने कहा ट्रंप एक धोखेबाज शख्सियत है, जो हद दर्जे तक आत्ममुग्ध है. वह चाहता है कि दुनिया उसके इर्द-गिर्द घूमे. राष्ट्रपति बनने का उसका ख्वाब पूरा हो गया है और अब उसकी आत्ममुग्धता एक रोग में बदल चुकी है. अमेरिका-चीन संबंधों पर कटाक्ष करते हुए सोरेस ने कहा, ‘ट्रंप अपने निजी हितों के लिए राष्ट्रीय हितों का त्याग करने पर अमादा है. दोबारा चुनाव जीतने के लिए वह कुछ भी करने को तैयार है. इसके उलट शी जिनपिंग ट्रंप की कमजोरी का जमकर लाभ उठाना चाहते हैं. चीनी राष्ट्रपति आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का उपयोग कर अपने ही लोगों पर निय़ंत्रण स्थापित करना चाहते हैं.