Gujarat Exclusive > राजनीति > अमेठी: राहुल गांधी ने हिंदुत्व पर फिर बोला हमला, PM पर ध्यान भटकाने का लगाया आरोप

अमेठी: राहुल गांधी ने हिंदुत्व पर फिर बोला हमला, PM पर ध्यान भटकाने का लगाया आरोप

0
188

अमेठी: भाजपा भगाओ, मंहगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज अपने पुराने किला अमेठी पहुंचे. इस दौरान उनकी बहन और पार्टी की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी भी उनके साथ नजर आईं. 6 किलोमीटर इस लंबी पैदल यात्रा को कांग्रेस ने भाजपा भगाओ, मंहगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा नाम दिया है. राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के अपने पूर्व लोकसभा क्षेत्र अमेठी पहुंचकर भाजपा पर जमकर हमला बोला.

पदयात्रा के दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर से हिंदुत्व पर हमला बोलते हुए कहा कि हिंदुत्ववादी झूठ का प्रयोग करता है, हिंदुत्ववादी अपने डर के सामने अपना सिर झुकाता है, हिंदुत्ववादी अपने डर को नफरत और हिंसा में बदलता है. हिंदुत्ववादी गंगा में अकेला स्नान करता है और हिन्दू करोड़ों लोगों के साथ गंगा में स्नान करता है.

अमेठी पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बेरोज़गारी और महंगाई के सवाल का जवाब न CM देते हैं न PM देते हैं. छोटे व्यवसाय वाले रोज़गार देते हैं लेकिन उनपर प्रधानमंत्री ने आक्रमण शुरू कर रखा है. पहला हमला नोटबंदी, दूसरा हमला GST और तीसरा हमला कोरोना काल में कोई सहायता नहीं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि कभी मोदी गंगा में स्नान करेंगे, कभी केदारनाथ चले जाएंगे और कभी हाइवे पर हवाईजहाज़ लैंड करेगा. नरेंद्र मोदी और योगी ध्यान भटकाने का काम करते हैं. आज लद्दाख में चीन की सेना ने हिंदुस्तान की 1000 किमी ज़मीन छीन ली है, लेकिन PM चुप हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-ganga-expressway-foundation-stone/