Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ओडिशा और बंगाल में ‘अम्फान’का आतंक शुरू, 102 किमी की रफ्तार से चल रही हवा

ओडिशा और बंगाल में ‘अम्फान’का आतंक शुरू, 102 किमी की रफ्तार से चल रही हवा

0
1330

अम्फान तूफान अब एक भयंकर साइक्लोन में तब्दीलो हो चुका है जो अब काफी तेजी से पश्चिम बंगाल और ओडिशा की ओर आगे बढ़ रहा है. महाचक्रवात ‘अम्फान’ के ओडिशा तट के करीब पहुंचने के साथ ही राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई जबकि राज्य सरकार ने संवेदनशील एवं निचले इलाकों को खाली कराने के प्रयास तेज कर दिए हैं. मौसम विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर के निदेशक एच आर विश्वास ने कहा कि सुबह ‘अम्फान’ का केंद्र पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर था, जो पारादीप (ओडिशा) से करीब 420 किलोमीटर दक्षिण, दीघा से 570 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और बांग्लादेश के खेपुपारा से 700 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में है.

पश्चिम बंगाल में 19 एनडीआरएफ की टीमें तैनात 

अम्फान चक्रवात के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की 19 टीमों को तैनात किया गया है. दक्षिण-24 परगना में 6 टीमें, पूर्वी मिदनापुर और कोलकाता में 4 टीमें, उत्तर-24 परगना में 3 टीमें, हुगली और हावड़ा में 1 टीम तैनात किया गया है. एनडीआरएफ के दूसरे बटालियन के कमांडेंट निशित उपाध्याय ने यह जानकारी दी.

ओडिशा में अम्फान तूफान की वजह से चल रहीं खतरनाक हवाएं 

ओडिशा में अम्फान तूफान की वजह से खतरनाक तेज हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग ने बताया कि पारादीप में 102 किमी, चंदबली में 74 किमी, भुवनेश्वर में 37 किमी, बालासोर में 61 किमी और पुरी में 41 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि महाचक्रवाती तूफान अम्फान आज सुबह 6:30 बजे से बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी पर एक बेहद भयंकर चक्रवाती तूफान के रूप में केंद्रित है, जो पारादीप से लगभग 125 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/special-rajdhani-seats-become-full-in-less-than-1-minute-there-is-apprehension-about-black-marketing/