Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में पबजी खेलने वाली युवती से वीभत्स मांग, मामला दर्ज

अहमदाबाद में पबजी खेलने वाली युवती से वीभत्स मांग, मामला दर्ज

0
2642

अहमदाबाद में पबजी गेम खेलने वाली एक लड़की को कड़वा अनुभव हुआ. जब उसके दोस्त ने वीडियो कॉल पर वीभत्स मांग कर डाली. इतना ही नहीं PUBG फ्रेंड ने आईडी हैक कर आईडी को वापस करने के लिए 50,000 रुपये की फिरौती की मांग की. मामला यहीं पर खत्म नहीं हुआ पबजी दोस्त ने वीडियो कॉल कर लड़की से कपड़े उतारने की मांग की. जिसके बाद युवती ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सोला पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.

अहमदाबाद में रहने वाली एक युवती की अपनी फेसबुक आईडी है और वह अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करके ऑनलाइन पब गेम खेल रही था. दो महीने पहले जब वह पबजी खेल रही थी तभी सुमन नाम का एक दोस्त भी उसके साथ गेम खेलने लगा. उस समय सुमन का दोस्त जितेंद्र भी गेम खेलने के दौरान लड़की के संपर्क में आया और दोनों बातचीत करने लगे. इस दौरान जितेंद्र ने नेहा( बदला हुआ नाम) से फोन नंबर मांगा दोस्त होने के नाते नेहा ने नंबर भी दे दिया. दोनों ने फिर आपस में बात करने लगे. लेकिन बाद में जितेंद्र अश्लील मांग करने लगा जिससे नेहा ने उससे बात करना बंद कर दिया.

लेकिन कुछ दिनों बाद जब लड़की अपना फेसबुक लॉग इन करना चाह रही थी उसमें जितेंद्र का मोबाइल नंबर लिखा मिला. नेहा ने जब फेसबुक और ई-मेल आईडी को वापस मांगने लगी तो जितेंद्र ने 50 हजार की फिरौती मांग जिससे परेशान होकर लड़की साइबर क्राइम ब्रांच के पास पहुंची और सोला पुलिस स्टेशन में जिंतेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

गौरतलब हो कि इससे पहले भी पबजी खेलने वाले लोगों के सुसाइड करने का एक नहीं बल्कि कई मामला सामने आ चुके है. ऐसे पबजी खेलने वाले लोगों को नसीहत देने वाला एक और मामला अहमदाबाद में सामने आया है. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/forecast-of-heavy-rain-in-next-48-hours-in-gujarat/