Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में बढ़ते कोरोना कहर के बीच, सूरत में लगे स्वास्थ्य मंत्री गायब होने का पोस्टर

गुजरात में बढ़ते कोरोना कहर के बीच, सूरत में लगे स्वास्थ्य मंत्री गायब होने का पोस्टर

0
948

सूरत: गुजरात में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. पूरे देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की लिस्ट में गुजरात चौथे पायदान पर है. बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन 600 से ज्यादा दर्ज किए जा रहे हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बाद अब कुल मरीजों की संख्या 34 हजार के बेहद करीब पहुंच गई है. इस बीच कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर गुजरात के स्वास्थ्य विभाग पर भी सवाल उठ रहा है.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद अब जहां एक तरफ राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री कुमार कानाणी के गायब होने का पोस्टर लगने शुरू हो गए है. आम आदमी पार्टी की ओर से सूरत जिला के वारछा और सरथाणा इलाकों में लगे पोस्टर में लिखा गया है कि “स्वास्थ्य मंत्री खो गए हैं अगर किसी को मिली तो सूरत सिविल होस्पीटल में पहुंचाने का अनुरोध” किया गया है.

गौरतलब है कि अहमदाबाद के बाद सूरत में कोरोना मामलों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है. पिछले 24 घंटों में, सूरत में कोरोना के 227 मामले सामने आए हैं जबकि अहमदाबाद में 211 नए मामले सामने आए हैं. सूरत में अब तक 5257 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि इस वायरस की वजह से 167 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना कोहराम जब से शुरू हुआ है अहमदाबाद गुजरात का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट माना जाता था. लेकिन जिस तरीके से सूरत में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसे देखकर ऐसा लगता है कि जल्द ही सूरत कोरोना का अगला हॉटस्पॉट साबित होगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-traders-make-big-decision-will-not-buy-chinese-mobile-to-sell-now/