Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में तालाबंदी की उड़ी धज्जियां, युवती बीच रास्ते में लेटकर बनाया टिकटॉक वीडियो

अहमदाबाद में तालाबंदी की उड़ी धज्जियां, युवती बीच रास्ते में लेटकर बनाया टिकटॉक वीडियो

0
2236

एक तरफ राज्य के डीजीपी शिवानंद झा और अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर आशीष भाटिया लोगों से बार-बार अपील कर रहे हैं कि सभी लॉकडाउन का पालन करें, ऐसा न करने वालों पर सख्ती की जाएगी. दूसरी ओर एक युवती ने इसनपुर के ब्रिज की खाली सड़क पर लेटकर टिकटॉक वीडियो बनाकर लॉकडाउन का खुलेआम भंग किया है.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म में टिकटॉक में rocksonunayak74 नाम के यूजर की आईडी में दो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किए गए हैं. जिसमें एक युवती ने लॉकडाउन भंग कर दो वीडियो बनाए हैं. इस वीडियो में देखा गया कि वह इसनपुर ब्रिज को दिखाते हुए कह रही है “अमारा इसनपुर नो आ ब्रिज पड्यो छे कोरे कोरो-मोदी जी लॉकडाउन खोलो” इसके अलावा एक अन्य वीडियो में युवती ब्रिज पर लेटी हुई है और कह रही है-लॉकडाउन खत्म हो, तो इस तरह से लेटकर बताना, मैंने तो बता दिया, आप लेटकर बताना.

एक तरफ पुलिस सख्ती बता रही है, तो दूसरी तरफ युवती बेखौफ होकर टिकटॉक वीडियो बना रही है. इससे पुलिस की कार्यशैली पर अनेक सवाल उठ खड़े हुए हैं. एक युवती खाली सड़क पर लेटकर वीडियो बना रही है, और आसपास कोई नहीं है। इसे आश्चर्य ही कहा जा सकता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/former-gujarat-chief-minister-shankar-singh-vaghela-said-if-my-government-is-formed-we-will-lift-the-ban-on-alcohol/