Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राजस्थान में जारी सियासी हंगामा के बीच, हाईकोर्ट आज सुनाएगी अपना फैसला

राजस्थान में जारी सियासी हंगामा के बीच, हाईकोर्ट आज सुनाएगी अपना फैसला

0
1327

राजस्थान में बीते कुछ दिनों से जारी सियासी हंगामे का आज अंत हो जाएगा. माना जा रहा है कि आज बागी विधायकों के मामले पर राजस्थान हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. इस फैसले का राज्य के मुखिया अशोक गहलोत और बागी पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके बागी विधायक भी शिद्दत से इंतजार कर रहे हैं. इसीलिए माना जा रहा है कि आज का दिन राज्य के सियासत के एतबार से काफी अहम है.

मिल रही जानकारी के अनुसार फैसले के बिल्कुल पहले सचिन पायलट के गुट ने एक नया कानून दांवपेंच खेला है. राजस्थान हाईकोर्ट से पायलट गुट ने केंद्र सरकार को भी पक्ष बनाने का आग्रह किया है. मिली जानकारी के अनुसार बागी विधायक चाहते हैं कि केंद्र इस बात को तय करे कि उनके मामले में दलबदल रोधी कानून लागू होता है या नहीं.

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से पायलट गुट को बड़ी राहत, कल राजस्थान हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला

हाईकोर्ट के फैसले से ठीक बिल्कुल पहले सचिन के कानूनी दांव से फैसला में देरी की उम्मीद जताई जा रही है. इस मामले को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी के वकील ने कहा कि हम इसका विरोध करेंगे क्योंकि यह याचिका ऐसे वक्त में दाखिल की गई है. जब मामले को लेकर सभी दलीलें पूरी हो चुकी हैं. लेकिन उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कोर्ट केंद्र सरकार से जवाब लेने के लिए नोटिस जारी कर सकती है.

सुप्रीम कोर्ट में राजस्थान स्पीकर सीपी जोशी द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए कल सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट के निर्देश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राजस्थान हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद मामले की अगली सुनवाई सोमवार को दोबारा की जाएगी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/land-worship-of-ram-temple-may-be-eclipsed-petition-filed-in-high-court-for-stay/