रेप और गैंग रेप के मामले में शामिल आरोपियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर पिछले दिनों सड़क से लेकर संसद तक जमकर हंगामा हुआ था. लेकिन जैसे ही नागरिकता संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों में पास हुआ और राष्ट्रपति ने इस बिल पर हस्ताक्षर किया वैसे ही अब ये कानून बन गया. लेकिन इन दिनों जहां पूरे हिन्दुस्तान में इस कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है वहीं बिहार से एक और दर्दनाक खबर मिल रही है. लेकिन CCA के विरोध के चक्कर में इस पीड़िता के लिए कोई आवाज बुलंद करता नहीं दिख रहा.
बिहार के मुजफ्फरपुर में 7 दिसंबर को रेप को कोशिश नाकाम होने पर जलाई गई युवती ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। राजधानी पटना के अपोलो अस्पताल में भर्ती पीड़िता दर्दनाक घटना में 80 फीसदी झुलस गई थी। पीड़िता ने अपने आखिरी बयान में गुनहगारों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की थी.
अहियापुर के नाजिरपुर गांव में दबंगों ने घर में घुसकर एक छात्रा को केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया था. इतना ही नहीं, आग लगाने के बाद बदमाश ने ही अपने दोस्तों के साथ मिल कर उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया और भाग गया। बाद में परिजनों ने उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. लड़की 90 फीसदी से अधिक जल चुकी थी. घटना के वक्त लड़की अपने घर में अकेली थी. एसएसपी ने मुख्य आरोपित राजा राय को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था.
टूट गई परिजनों की अंतिम आस
दबंगों द्वारा छात्रा को इस कदर जला दिया गया था कि वह 90 फीसदी से ज्यादा जल गई थी. इसके चलते उसकी हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही थी. पटना के बर्न हास्पिटल में इलाज शुरू होने के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था. पिछले तीन दिन से उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी. इस बीच कई बार छात्रा के दम तोड़ने की अफवाहें उड़ती रहीं. सोमवार की शाम से ही छात्रा की हालत गंभीर होने लगी. रात में 11:38 बजे उसने दम तोड़ दिया.