Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना संकट के बीच, केंद्र ने जारी की कर्मचारियों के लिए गाइडलाइन

कोरोना संकट के बीच, केंद्र ने जारी की कर्मचारियों के लिए गाइडलाइन

0
831

लंबे तालाबंदी के बाद भी कोरोना का कोहराम बरकरार है. लेकिन इस बीच केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था को एक बार फिर से पटरी पर लाने के लिए आर्थिक गतिविधियों को शुरू कर तालाबंदी में कई तरीके की छूट दे दी है. लेकिन कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. इस बीच केंद्र सरकार ने दफ्तर आने वाले अपने कर्मचारियों के लिए नया दिशा- निर्देश जारी किया है.

देश के अलग-अलग हिस्सों में सरकारी कर्मचारियों के कोरोना की चपेट में आने की खबर मिल रही है इसबीच केंद्र ने ऐसे कर्मचारियों को दफ्तर आने की इजाजत दी है जिसमें किसी भी तरीका कोरोना का लक्षण नहीं दिख रहा हो. अगर किसी कर्मचारी को सर्दी, खांसी या बुखार है तो उसे घर पर ही रहना होगा. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में रह रहने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को घर पर रहकर वहीं से काम करना होगा.

केंद्र द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार एक दिन में बीस से अधिक अधिकारी या कर्मचारी काम नहीं करेंगे. इसके लिए बाकायदा रोस्टर बनाया जाएगा. एक केबिन में अगर दो अधिकारी हैं तो वे एक दिन छोड़ कर आएंगे.

सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले तमाम कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान पूरे समय मास्क पहनना होगा, नियमों का पालन नहीं करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी. ड्यूटी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखने के लिए कहा गया है. दफ्तर में आने वाले अधिकारी अपने कंप्यूटर आदि की खुद ही सफाई करेंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/important-decision-of-supreme-court-all-migrant-laborers-should-be-sent-home-within-15-days/