Gujarat Exclusive > राजनीति > कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच, एक बार फिर से PM राष्ट्र को करेंगे संबोधित

कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच, एक बार फिर से PM राष्ट्र को करेंगे संबोधित

0
782

पीएम नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर देश के लोगों को रात 8 बजे संबोधित करेंगे. देश में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पीएम एक बार फिर देश की जनता से बात करेंगे, इससे पहले भी पीएम ने लोगों को संबोधित किया था, जिसमें उन्होंने लोगों से जनता कर्फ्यू की अपील की थी. जिसके बाद 22 मार्च को पूरे देश में सुबह 7 से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का लोगों ने पालन किया था.

आज एक बार फिर मोदी लोगों को संबोधित करेंगे और देखना होगा कि आज पीएम लोगों से क्या कहते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा, आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-police-vacates-shaheen-bagh-action-will-be-taken-against-those-who-defy-order/