Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना के बढ़ते कहर के बीच, मुख्यमंत्रियों संग पीएम मोदी करेंगे बैठक

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच, मुख्यमंत्रियों संग पीएम मोदी करेंगे बैठक

0
1630

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्रियों संग बैठक करेंगे दो दिवसीय इस बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों पर कैसे लगाम लगाया जा सकता है इस पर चर्चा होगी. मिल रही जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 16 और 17 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.

कोरोना संकट के बीच पीएम और मुख्यमंत्रियों के बीच आयोजित होने वाली यह छठी बैठक होगी. माना जा रहा है कि मोदी सभी राज्यों से कोरोना से उत्पन्न होने वाली स्थिति को लेकर रिपोर्ट मांग सकते हैं. साथ ही साथ मुख्यमंत्रियों से कोरोना से निपटने के लिए सुझाव भी लिए जा सकते हैं.

मिल रही जानकारी के अनुसार बैठक में सख्ती बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है, क्योंकि अनलॉक-1 में मिली रियासत के बाद कोरोना से संक्रमितों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला है. पंजाब ने पहले ही कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर फैसला किया है कि वह अपने राज्य में सख्ती बढ़ाएगा. ऐसे में अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी प्रधानमंत्री के साथ इस विषय पर चर्चा कर सकते हैं.

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमितों का मामला हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है. अभी कल की बात ही जब संक्रमितों की संख्या साढे दस हजार से ऊपर मामले एक दिन में दर्ज हुए थे वहीं अब ये आकड़ा 11 हजार के पार पहुंच गया है. शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ें के मुताबिक बीते 24 घंटों में 11,458 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस वायरस की वजह से 386 लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी ताजा आकड़ों के बाद देश में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-became-uncontrolled-in-the-country-more-than-11-thousand-new-cases-were-registered-in-the-last-24-hours/