Gujarat Exclusive > यूथ > आमिर खान ने तुर्की की फर्स्ट लेडी से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर हो रही खिंचाई

आमिर खान ने तुर्की की फर्स्ट लेडी से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर हो रही खिंचाई

0
802

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और करीना कपूर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग अभी बाकी है. शूटिंग पूरी करने के सिलसिले में आमिर तुर्की पहुंचे हुए हैं.

इस दौरे पर पहुंचने के बाद हाल ही में आमिर ने तुर्की की फर्स्ट लेडी एमीन एर्दोगान से मुलकात की.
लेकिन दोनों की ये मुलाकात कुछ लोगों को रास नहीं आई.
फोटो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर आमिर खान को जमकर ट्रोल किया जाने लगा.

यह भी पढ़ें: फेसबुक विवाद पर संबित पात्रा का पलटवार, कहा- राहुल का कांग्रेस पर नियंत्रण नहीं

सोशल मीडिया पर आमिर तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी एमीन एर्दोगन के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों की साथ में ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं.

 

एर्दोगन ने साझा की तस्वीरें

इन तस्वीरों को एमीन एर्दोगन ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ”मुझे विश्व प्रख्यात इंडियन एक्टर आमिर खान से मिलने का सुनहरा अवसर मिला. फिल्ममेकार और डायरेक्टर इस्तानबुल में हैं. मुझे जानकर खुशी हुई कि आमिर जल्द ही अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग खत्म करने वाे हैं, जिसकी शूटिंग तुर्की के अलग-अलग हिस्सों में होगी.”

ट्रोलर्स के निशाने पर आए आमिर

आमिर अपनी इन तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो रहे हैं.
हालांकि इस ट्रोलिंग का शिकार आमिर खान बिना अपनी किसी गलती के हो रहे हैं.
दरअसल, तुर्की उन देशों में शुमार है जिसने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने का विरोध किया था.
इसी को लेकर आमिर खान को सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.

साथ ही लोग आमिर के उस बयान को लेकर भी ट्रोल कर रहे हैं जिनमें उन्होंने भारत में रहने पर डर का जिक्र किया था.

कैसी है फिल्म लाल सिंह चड्ढा

फिल्म में करीना कपूर खान भी लीड रोल में होंगी.
इसके अलावा दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार विजय सेतुपति भी एक अहम किरदार में दिखाई देंगे. फिल्म में मोना सिंह भी होंगी.
‘लाल सिंह चड्ढा’ को अद्वैत चंदन डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्होंने फिल्म ‘सिक्रेट सुपरस्टार’ को डायरेक्ट किया था.

इस फिल्म को आमिर खान निर्मित कर रहे हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें