Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने SG हाईवे पर बने एक और पुल का किया उद्घाटन

अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने SG हाईवे पर बने एक और पुल का किया उद्घाटन

0
841

अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर हैं. अमित शाह आज अहमदाबाद पहुंचकर सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग चौड़ीकरण परियोजना के तहत भागवत विद्यापीठ से थलतेज अंडरपास के बीच 4.2 किमी एलिवेटेड कॉरिडोर से 4 किमी एलिवेटेड हाईवे का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे.

भागवत विद्यापीठ से थलतेज अंडरपास तक एलिवेटेड कॉरिडोर एसजी हाईवे के 10 लेन का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है. 4.20 किमी एलिवेटेड कॉरिडोर के सोला रेलवे ओवरब्रिज पर 200 मीटर लंबा एक नया पुल बनकर तैयार हुआ है. उस हिस्से को छोड़कर 4 किमी एलिवेटेड हाईवे पर वाहनों का आवागमन शुरू हो सकेगा. सोला रेलवे ओवरब्रिज पर नव निर्मित पुल दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा.

170 करोड़ रुपये की लागत से बने 2.36 किलोमीटर लंबे इस एलिवेटेड कॉरिडोर के संचालन से अहमदाबाद शहर के व्यस्ततम रोड जंक्शनों को जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी. इस फ्लाईओवर के संचालन से गुजरात उच्च न्यायालय और सोला-सिविल अस्पताल जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों में राज्य के अन्य जिलों से आने वाले आम जनता को इस एलिवेटेड कॉरिडोर से राष्ट्रीय राजमार्ग 147 पर आसान और तेज परिवहन सुविधा मिलेगी.

गौरतलब है कि अहमदाबाद-गांधीनगर हाईवे पर रोजाना एक लाख से ज्यादा वाहन चालक आवागमन करते हैं. जिससे सोला सिविल आने वाले मरीजों को आने जाने में काफी दिक्कत होती है. हालांकि आने वाले दिनों में यह समस्या दूर हो जाएगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-congress-in-charge-controversial-statement/