Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात भाजपा ने अहमदाबाद का अध्यक्ष अमित शाह को नियुक्त किया

गुजरात भाजपा ने अहमदाबाद का अध्यक्ष अमित शाह को नियुक्त किया

0
559

गांधीनगर: गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल आगामी विधानसभा चुनाव में 182 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है. पाटिल और उनकी टीम के लिए यह किसी बड़ी चुनौती से कम नही. लेकिन स्थानीय निकाय चुनाव में मिली कामयाबी के बाद पार्टी जोश में है. बावजूद इसके पाटिल अपनी टीम में भी चुन-चुन कर नेताओं को जगह दे रहे हैं. अहमदाबाद और गांधीनगर जिलों के नवनियुक्त अध्यक्षों की घोषणा आज सी आर पाटिल ने की है. अमित पोपटलाल शाह को अहमदाबाद शहर और अनिलभाई पटेल को गांधीनगर जिला अध्यक्ष बनाया गया है. Amit Shah Ahmedabad President

अमित शाह को मिली बड़ी जिम्मेदारी Amit Shah Ahmedabad President

अमित शाह को कुछ महीने पहले अहमदाबाद नगर निगम का चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दिया गया था. इतना ही नहीं टिकट गाइड लाइन को लेकर शाह के बेटे को भी टिकट नहीं दिया गया था जिसकी वजह से अमित शाह नाराज भी हुए थे. लेकिन अब पार्टी ने अमित शाह को बड़ी जिम्मेदारी दी है. Amit Shah Ahmedabad President

नगर निगम चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर जताई थी नाराजगी

चुनाव के बाद जताई गई नाराजगी के बाद अब भारतीय जनता पार्टी उनकी नाराजगी दूर करने में सफल रही है. उस दौरान अमित शाह ने मीडिया से यह भी कहा कि पार्टी की ओर से कोई नाराजगी नहीं है. अब पार्टी ने उनकी वफादारी की सराहना की है और उन्हें अहमदाबाद शहर अध्यक्ष का पद दिया गया है. Amit Shah Ahmedabad President

गौरतलब है कि पूर्व अध्यक्ष जगदीश पंचाल का विरोध हुआ था. पार्टी आलाकमान ने दो महीने पहले ही भाजपा में नगर समितियों के नाम नगर प्रभारी व नगर अध्यक्ष ने तय कर दिया था. इतना ही नहीं शहर के अध्यक्ष जगदीश पांचाल और प्रभारी आईके जाडेजा के प्रदर्शन के खिलाफ विरोध शुरू हुआ था. Amit Shah Ahmedabad President

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-corona-recovery-rate-increase/