Gujarat Exclusive > राजनीति > अर्नब की गिरफ्तारी पर हमलावर हुई भाजपा, अमित शाह ने कहा- कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने लोकतंत्र को किया शर्मसार

अर्नब की गिरफ्तारी पर हमलावर हुई भाजपा, अमित शाह ने कहा- कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने लोकतंत्र को किया शर्मसार

0
1092

रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर सियासत तेज हो गई है. गोस्वामी को आज सुबह मुंबई पुलिस ने आत्महत्या के एक पुराने मामले में गिरफ्तार कर लिया है. Amit Shah Arnab Arrest News

इस मामले को लेकर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला बताया है.

जावड़ेकर के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने मुंबई पुलिस की ओर से की गई गिरफ्तारी की आलोचना करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है.

अमित शाह ने इस मामले को इंदिरा गांधी के जमाने में लगाई गई इमरजेंसी की घटना से जोड़ते हुए इसका विरोध किया है.

ट्वीट कर अमित शाह ने कांग्रेस पर बोला हमला Amit Shah Arnab Arrest News

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा” कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने एक बार फिर लोकतंत्र को शर्मसार किया है.

रिपब्लिक टीवी और अर्नब गोस्वामी के खिलाफ राज्य की शक्तियों का दुरुपयोग व्यक्तिगत स्वतंत्रता और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है. यह हमें आपातकाल की याद दिलाता है.

आजाद प्रेस पर हमले का विरोध होना चाहिए और होगा.”

 

वहीं इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शिवेसना के मुख्य प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार कभी बदले की भावना से कार्रवाई नहीं करती.

महाराष्ट्र में कानून का राज है. जांच में पुलिस के हाथों कोई सबूत लगा होगा इसलिए पुलिस यह कार्रवाई कर रही है.

गौरतलब है कि अन्वय नाइक कॉन्कर्ड डिज़ाइन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर थे. उन्होंने ही अर्नब गोस्वामी की रिपब्लिक टीवी के स्टूडियो और दफ्तर के डिज़ाइन का काम किया था.

अन्वय नाइक की आत्महत्या के बाद उनकी पत्नी ने आरोप लगाया था कि कंपनी ने जो बिल दिया था उसका भुगतान नहीं गया था.

जिसकी वजह से वह कर्ज में डूब गया था और आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या कर ली. Amit Shah Arnab Arrest News

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/arnab-goswami-arrested-news/