Gujarat Exclusive > राजनीति > ममता दीदी तानाशाही, टोलाबाजी और तुष्टीकरण की राजनीति कर रही हैं: अमित शाह

ममता दीदी तानाशाही, टोलाबाजी और तुष्टीकरण की राजनीति कर रही हैं: अमित शाह

0
436

गुरुवार को पश्चिम बंगाल की 30 पर होने वाले चुनाव में 80.43 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. भारी वोटिंग के बाद भाजपा गदगद नजर आ रही है. Amit Shah attack on Mamta government

भाजपा के अनुसार ज्यादा वोटिंग से लोग परिवर्तन का मन बना चुके हैं. इस बीच भाजपा ममता को उनके ही गढ़ में मात देने के लिए लगातार कोशिश कर रही है.

इस सिलसिले को आगे बढ़ते हुए गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर पश्चिम बंगाल पहुंचकर चुनावी जनसभा को संबोधित कर ममता सरकार पर जमकर हमला बोला.

सीतलकुची के चुनावी रैली में ममता पर बरसे अमित शाह  Amit Shah attack on Mamta government

पश्चिम बंगाल के सीतलकुची में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा दीदी के मन में आप लोगों की चिंता नहीं है बल्कि उनके मन में भतीजे की चिंता है.

वो अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं. दीदी भतीजा कल्याण में विश्वास करती हैं और मोदी जी उत्तर बंगाल के कल्याण में विश्वास करते हैं. Amit Shah attack on Mamta government

पीएम मोदी 3 V पर कर रहे हैं काम  Amit Shah attack on Mamta government

इतना ही नहीं अमित शाह ने आगे कहा दीदी 3 टी मॉडल पर सरकार चला रही हैं- तानाशाही, टोलाबाजी, तुष्टीकरण. जबकि मोदी जी 3 वी पर सरकार चलाते हैं- विकास, विश्वास और व्यापार.

इन तीन वी के आधार पर हम बंगाल का विकास करेंगे. इतना ही नहीं अमित शाह ने कहा दीदी को उत्तर बंगाल की कोई चिंता नहीं है. Amit Shah attack on Mamta government

उन्होंने न कनेक्टिविटी, न सड़क, न स्वास्थ्य पर ध्यान दिया और यहां पर तंबाकू का उत्पादन बहुत अच्छा होता है लेकिन तंबाकू का रेट किसानों को अच्छा मिले इसके लिए भी दीदी ने कुछ नहीं किया.

बंगाल के सीतलकुची में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा दीदी ने उत्तर बंगाल के साथ हमेशा अन्याय किया है इसलिए दीदी आपसे डरती है.

कल नंदीग्राम में तय हो गया कि वो वहां से हार रही हैं. बाद में उनके सलाहकार ने उनसे पूछा कि आप कहां लड़ेगी तो उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल के अलावा कहीं से भी लड़ा दो.

उत्तर बंगाल वाले मुझे नहीं जीताएंगे. Amit Shah attack on Mamta government

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/assam-4-election-officer-suspended/