चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दौरा करने के बाद अब वर्चुअल रैली का आगाज करने वाले हैं. पीएम मोदी 31 जनवरी को वर्चुअल रैली कर प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे. राजनीतिक जानकारों की माने तो यूपी को दिल्ली का दरवाजा कहा जा रहा है. ऐसे में भाजपा लगातार कोशिश कर रही है कि चुनाव में वापसी की जाए. भाजपा के कई दिग्गज नेता लगातार यूपी का दौरा कर सियासी माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
इस बीच मुजफ्फरनगर में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. शाह ने अखिलेश को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कल अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की प्रेस कांफ्रेंस देखी, अखिलेश ने बहुत अच्छे से बात की कि हम साथ-साथ हैं लेकिन आप साथ-साथ सिर्फ मतगणना तक हो, अगर सरकार बन गई तो जयंत भाई निकल जाएंगे और आजम खान बैठ जाएंगे. टिकटों के बंटवारे से ही समझ में आ गया है कि आगे क्या होने वाला है.
इतना ही नहीं गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि पहले सपा-बसपा ने यहां शासन किया, बहनजी की पार्टी आती थी तो वो एक जाति की बात करती थी, कांग्रेस पार्टी आती थी तो वो परिवार की बात करती थी और अखिलेश बाबू आते थे तो वो गुंडा, माफिया और तुष्टिकरण की बात करते थे.
मुजफ्फरनगर में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में बोलते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि अखिलेश बाबू को लाज भी नहीं आती, कल यहां कहकर गए कि कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है. अखिलेश बाबू आज मैं सार्वजनिक कार्यक्रम में आंकड़े देने आया हूं, हिम्मत हो तो आपके समय के आंकड़े लेकर कल प्रेसवार्ता करिए. आपके शासन की अपेक्षा भाजपा सरकार के पांच साल में डकैती में 70%, लूट में 69%, हत्या में 30%, अपहरण में 35% और बलात्कार में 30% से ज़्यादा की कमी हुई है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mayawati-sp-and-bjp-attack/