Gujarat Exclusive > राजनीति > अम्फान में PM मोदी ने 10 हजार करोड़ भेजे थे, उसे भतीजा एंड कंपनी खा गई: अमित शाह

अम्फान में PM मोदी ने 10 हजार करोड़ भेजे थे, उसे भतीजा एंड कंपनी खा गई: अमित शाह

0
445

भारतीय जनता पार्टी ममता को उनके ही गढ़ में मात देने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों से काफी पहले से भाजपा सियासी जमीन तैयार करने की कोशिश कर रही है. Amit Shah Bengal election rally address

बंगाल पर भाजपा खास फोक्स दे रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर दिन कोई ना कोई दिग्गज नेता पार्टी के पक्ष में सियासी माहौल बनाने के लिए बंगाल में चुनावी सभा को संबोधित कर रहा है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर बंगाल दौरे पर पहुंचे हैं. अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के गोसाबा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ममता सरकार पर जमकर हमला बोला.

नागरिकता संशोधन कानून को भाजपा ने बनाया चुनावी मुद्दा Amit Shah Bengal election rally address

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा ने एक बार फिर से नागरिकता संशोधन कानून को चुनावी मुद्दा बना लिया है. Amit Shah Bengal election rally address

भाजपा नेता लगातार दावा कर रहे हैं कि कोरोना की वजह से नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने में देरी हुई लेकिन जल्द लागू करने की तैयारी बनाई जा रही है.

इस बीच दक्षिण 24 परगना की गोसाबा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने एक बार फिर दोहराया जो शरणार्थी आए हैं उन्हें नागरिकता मिलनी चाहिए या नहीं मिलनी चाहिए?

हम सीएए को लागू करके सभी शरणार्थियों को नागरिकता देने का काम करेंगे. Amit Shah Bengal election rally address

अमित शाह ने ममता बनर्जी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप Amit Shah Bengal election rally address

पश्चिम बंगाल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के विकास के लिए 115 स्कीम बनाई हैं.

दीदी ने गरीबों को लूटने के लिए 115 स्कैम बनाए हैं. गरीबों का पैसा कट मनी वाले ले जाते है, इसे बंद करने का काम भाजपा की सरकार करेगी. Amit Shah Bengal election rally address

शाह ने आगे कहा 2016 के चुनाव में दीदी मल्टीपल इंटीग्रेटेड फिशरीज ज़ोन बनाने वाली थी. लेकिन वो आज तक बना ही नहीं. दीदी ने कहा था कि सुंदरवन को हम ज़िला बनाएंगे.

भाजपा का मुख्यमंत्री बनते ही हम एक ही साल में सुंदरवन को ज़िला बनाने का काम कर देंगे. Amit Shah Bengal election rally address

गृह मंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अम्फान में मोदी जी ने 10 हज़ार करोड़ भेजे थे, उसे भतीजा एंड कंपनी खा गई.

मोदी जी के भेजे हुए पैसे की जिन्होंने चोरी की है, भाजपा एक एसआईटी बनाकर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम करेगी. Amit Shah Bengal election rally address

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/former-maharashtra-cm-devendra-fadnavis/