Gujarat Exclusive > देश-विदेश > फिक्की की 94वीं वार्षिक सम्मेलन में विपक्ष पर जमकर बरसे अमित शाह

फिक्की की 94वीं वार्षिक सम्मेलन में विपक्ष पर जमकर बरसे अमित शाह

0
243

दिल्ली में आयोजित फिक्की की 94वीं वार्षिक सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि मेरा मानना है कि 2021-22 में दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था भारत बनेगा. इतना ही नहीं इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला.

फिक्की की 94वीं वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि जब सरकार लोगों का भरोसा खो देती है तब सरकार की आत्मा नहीं रहती है और जिस सरकार की आत्म नहीं होती वो सरकार फैसले नहीं ले सकती और देश का परिवर्तन नहीं कर सकती. 2014 में महंगाई दर आसमान छु रही थी, ईज ऑफ डूइंग में हमारा स्थान पीछे था, बैंकिंग प्रणाली पूरी तरह से चरमराई हुई थी, साथ ही 12 लाख करोड़ के घोटाले और भ्रष्टाचार से देश की पूरी व्यवस्था चरमराई गई थी. देश की जनता को सरकार पर भरोसा नहीं था.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि 1927 से लेकर आज तक देश के विकास में फिक्की का जो योगदान है, अब मौका है कि उसको कईं गुना बढ़ाकर सार्थक तरीके से देश के विकास को बढ़ाने के लिए आप लोग आगे आएं और नए नए क्षेत्रों को आप भी छुएं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-mla-surrounded-on-rape-statement/