Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजराती नव वर्ष की BJP कार्यकर्ताओं को दी बधाई

अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजराती नव वर्ष की BJP कार्यकर्ताओं को दी बधाई

0
609

अहमदाबाद: गांधीनगर के सांसद और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में परिवार के साथ दिवाली और गुजराती नव वर्ष मनाया. नए साल की शुरुआत में उन्होंने शुक्रवार को थलतेज स्थित अपने आवास पर भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से मुलाकात की और नए साल की बधाई दी. शाह के निवास के नज़दीक स्नेह-मिलन कार्यक्रम के लिए एक छोटा मंच भी बनाया गया है.

गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र कार्यालय ने बताया कि गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शुक्रवार 5 नवंबर को सुबह 9:00 बजे से 10:30 बजे तक अपने आवास पर कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से मुलाकात करेंगे. दिवाली से एक दिन पहले बुधवार देर रात गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद पहुंचे. वह अहमदाबाद में अपने परिवार के साथ दिवाली, गुजराती नव वर्ष और भाई बीज मनाने के बाद रविवार को दिल्ली लौटेंगे.

गुजराती नव वर्ष के मौके पर अमित शाह अपने परिवार के साथ अहमदाबाद की नगरदेवी भद्रकाली माताजी, जगन्नाथ मंदिर और वस्त्रपुर में द्वारकाधीश मंदिर का दर्शन किया.

कोरोना के चलते पिछले साल नए साल के मौके पर अमित शाह कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से नहीं मिल सके थे. लेकिन इस वर्ष बधाई के आदान-प्रदान का आयोजन किया गया था. अमित शाह से नए साल के मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी पहुंचे थे. मिल रही जानकारी के अनुसार अहमदाबाद-पूर्व के सांसद हसमुखभाई पटेल, अहमदाबाद-पश्चिम के सांसद डॉ किरीट सोलंकी, राज्य के मंत्री जगदीश पांचाल, विधायक बाबूभाई पटेल और राज्य के पूर्व मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा भी शाह से मिलने उनके आवास पहुंचे थे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-queen-train-girl-body-recovered/