Gujarat Exclusive > देश-विदेश > हिंदी दिवस: गृह मंत्री अमित शाह बोले- PM मोदी दुनिया के मंच पर हिंदी में बोलते हैं

हिंदी दिवस: गृह मंत्री अमित शाह बोले- PM मोदी दुनिया के मंच पर हिंदी में बोलते हैं

0
847

दिल्ली: हिंदी दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विज्ञान भवन में आयोजित ‘हिंदी दिवस कार्यक्रम’ में हिस्सा लिया. इस मौके अमित शाह ने कहा कि 2014 के बाद से आप सब ने एक गुणात्मक परिवर्तन देखा होगा. भारतीय भाषाओं में बोलने वाले सांसदों की संख्या बहुत बढ़ी है. इसका मुझे बहुत-बहुत आनंद है. शाह ने आगे कहा कि अगर हमारे प्रधानमंत्री इंटरनेशल लेवल पर हिंदी बोल सकते हैं तो हमें किस बात पर शर्म आती है?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में हिंदी दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगे कहा कि किसी भी भारतीय भाषा का एकदूसरे से स्पर्धा नहीं है. सभी भारतीय भाषाएं एकदूसरे की पूरक है, एकदूसरे को बल देती है. इसलिए हिंदी और देवनागरी को स्वीकार करने के साथ ही हमने सभी भाषाओं को स्वीकार करने का निर्णय लिया.

गौरतलब है कि आज पूरे देश में हिंदी दिवस मनाया जा रहा है. 14 सितंबर को पूरे देश में हिंदी दिवस के मौके विभिन्न प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है. प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं ने देशवासियों को हिंदी दिवस की बधाई दी है.

इसके अलावा देशवासियों को हिंदी दिवस की बधाई देते हुए अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा “भाषा मनोभाव व्यक्त करने का सबसे सशक्त माध्यम है. हिंदी हमारी सांस्कृतिक चेतना व राष्ट्रीय एकता का मूल आधार होने के साथ-साथ प्राचीन सभ्‍यता व आधुनिक प्रगति के बीच एक सेतु भी है. मोदी जी के नेतृत्व में हम हिंदी व सभी भारतीय भाषाओं के समांतर विकास के लिए निरंतर कटिबद्ध है.”

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-maharaja-mahendra-pratap-singh-university/