अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. अमित शाह ने आज अहमदाबाद को गांधीनगर से जोड़ने वाले एसजी हाईवे पर मौजूद वैष्णोदेवी सर्कल ब्रिज का उद्घाटन किया. अहमदाबाद से गांधीनगर के लिए प्रतिदिन अनुमानित 1 लाख वाहन आते-जाते हैं. ओवर ब्रिज का निर्माण काम की वजह से बीते कुछ महीने से लोगों को भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ेगा. लेकिन अब डेढ़ किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर पुल से लोगों को काफी राहत मिलेगी. इतना ही नहीं हर दिन गांधीनगर से अहमदाबाद आने जाने वाले लोगों का वक्त भी बचेगा. Amit Shah inaugurates Ahmedabad Flyover Bridge
अमित शाह ने दो फ्लाईओवर ब्रिज का किया उद्घाटन
28 करोड़ की लागत से बनने वाले इस फ्लाईओवर के उद्घाटन के मौके पर अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी मौजूद रहे. इसके अलावा अमित शाह ने अपने लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले आने खोडियार कंटेनर डिपो के पास बने एक अन्य फ्लाईओवर ब्रिज का भी उद्घाटन किया. दोनों फ्लाईओवर ब्रिज के उद्घाटन की तैयारी आज सुबह से ही शुरू कर दी गई थी. Amit Shah inaugurates Ahmedabad Flyover Bridge
गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं अमित शाह Amit Shah inaugurates Ahmedabad Flyover Bridge
गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उसके बाद गांधीनगर के कलोल में बने रेलवे ब्रिज का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी मौजूद रहे. वहां से निकलने के बाद शाह ने गांधीनगर के रूपाल गांव में वरदायिनी माता मंदिर में पूजा भी किया. उसके बाद शाह ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात से भी मुलाकात किया.
पहला और दूसरा डोज जरूर लगवाएं- अमित शाह Amit Shah inaugurates Ahmedabad Flyover Bridge
अहमदाबाद पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सुबह शहर के पंडित दीन दयाल उपाध्याय सेंटर में होने वाले वैक्सीनेशन का जायजा लिया. इस मौके पर शाह ने कहा कि जुलाई और अगस्त में भी टीका लगाने की रफ्तार को बढ़ाने का भी आयोजन भारत सरकार ने किया है. कोरोना से नागरिकों को बचाने के लिए भारत सरकार के इस निर्णय से सभी को राहत मिलेगी. सभी नागरिकों से अपील है कि आप टीका जरूर लगवाएं और समय पर दूसरा टीका भी लगवा लीजिए. Amit Shah inaugurates Ahmedabad Flyover Bridge