Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: गृह मंत्री अमित शाह ने उमियाधाम शिलान्यास महोत्सव का किया उद्घाटन

अहमदाबाद: गृह मंत्री अमित शाह ने उमियाधाम शिलान्यास महोत्सव का किया उद्घाटन

0
154

अहमदाबाद: अहमदाबाद के सोला में मौजूद उमियाधाम मंदिर शिलान्यास का तीन दिवसीय उत्सव शुरू हो गया है. शिलान्यास महोत्सव के पहले दिन आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्यपाल आचार्य देवव्रत विशेष रूप से मौजूद रहे. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और विधायक बाबू जमना पटेल सहित राजनीतिक नेता और समुदाय के नेता मौजूद रहे.

इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं उन सभी को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने समाज के लिए दान दिया है. गुजरात के विकास की कहानी जब लिखी जाएगी तो पाटीदारों को सुनहरे अक्षरों में लिखी जाएगी. पाटीदारों ने विदेश में होटल, व्यापार और शिक्षा को नया आयाम दिया है.

अमित शाह ने आगे कहा कि जब यह भव्य मंदिर बनेगा तो मुझे जरूर बुलाना मैं आऊंगा जरूर. अपने संबोधन में अमित शाह ने जनता से कोरोना से बचने के लिए नियमों का पालन करने की भी अपील की. उन्होंने उन लोगों से अपील की जिन्होंने ने अभी तक कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक नहीं ली है.

उमियाधाम मंदिर शिलान्यास के तीन दिवसीय उत्सव में हिस्सा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पाटीदार समाज शिक्षित हो गया है. पाटीदार समाज दूध में चीनी जैसी वैश्विक भावना के साथ घुलमिल जाता है. सेवा की वृत्ति पाटीदार समाज की है. नीति है खुद कमाओ और दूसरों को खिलाओ, पाटीदार समाज का नारा है, पहले मेहनत करो, फिर एक विचार बनाओ और काम के साथ आगे बढ़ो.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bharat-singh-solanki-assembly-election/