अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल से 3 दिन के लिए गुजरात दौरे पर आ रहे हैं. 11 जुलाई की सुबह अमित शाह वेजलपुर और बोपल में होने वाले विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे. उसके अगले दिन 12 तारीख को वह भगवान जगन्नाथ का दर्शन कर मंगणा आरती में अपने परिवार के साथ शामिल होंगे. Amit Shah Jagannath Temple
अमित शाह के आगमन को लेकर हर तरह की तैयारियां पूरी की जा चुकी है. वह कल अहमदाबाद पहुंचेंगे. उसके बाद वह 11 तारीख को अपने संसदीय सीट बोपल और वेजलपुर में विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे. मिल रही जानकारी के अनुसार उसके बाद वह साबरमती, न्यू वाडज इलाके में मौजूद पंपिंग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. वे अहमदाबाद के घुमा में 90 करोड़ रुपये की लागत से नर्मदा के पानी की आपूर्ति की योजना को अंतिम रूप देंगे. अहमदाबाद नगर निगम में नए जोड़े गए क्षेत्रों के लिए नर्मदा से पानी की आपूर्ति करने की घोषणा की थी. Amit Shah Jagannath Temple
अमित शाह 12 जुलाई की सुबह जगन्नाथ मंदिर में अपने परिवार के साथ मंगणा आरती करेंगे. हर साल वे रथयात्रा से पहले परिवार के साथ जगन्नाथ मंदिर की मंगणा आरती में शामिल होते हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार उसी दिन वह गांधीनगर में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. गांधीनगर स्थित फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भी शिरकत करेंगे. Amit Shah Jagannath Temple
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-home-minister-foot-march/